• Hindi News
  • National
  • Kerala Couple Invited Army For Wedding, Expresses Gratitude For Service Towards Nation

केरल के जोड़े ने आर्मी को भेजा शादी का कार्ड:लिखा- आपसे हम सुरक्षित; सेना ने जवाब में भेजीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केरल में एक जोड़े ने अपनी शादी में भारतीय सेना का निमंत्रण दिया। निमंत्रण पत्र के साथ इस कपल ने एक खूबसूरत मैसेज भी भेजा। इसमें उन्होंने आर्मी को उनके शौर्य और बलिदान के लिए शुक्रिया कहा। इस इन्विटेशन को सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और दोनों को शुभकामनाएं दीं। यह पोस्ट अब वायरल हो गया है।

पढ़िए अपने निमंत्रण में इस कपल ने क्या लिखा...
‘डियर हीरोज, हम (राहुल और कार्तिका) 10 नवंबर को शादी कर रहे हैं। देश के लिए आपके प्यार, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति के लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं। हमें सुरक्षित रखने के लिए हम आपके प्रति गहरा आभार महसूस करते हैं। आपकी वजह से हम चैन से सो पाते हैं। आपकी वजह से हम खुशी से शादी कर पा रहे हैं। अपने खास दिन पर आपको बुलावा भेजकर हम बेहद खुश हैं। हम चाहते हैं आप आएं और हमें अपना आशीष दें।’

निमंत्रण पत्र को आर्मी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया
इंडियन आर्मी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शादी का निमंत्रण कार्ड शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘शुभकामनाएं। हमें अपनी शादी में बुलाने के लिए हम राहुल और कार्तिका को धन्यवाद कहते हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं कि कपल की शादीशुदा जिंदगी खुशी और आनंद से भरी हो।’

इसके आगे भारतीय सेना ने लिखा- ‘#TogetherForever’

सोशल मीडिया यूजर्स ने की कपल की तारीफ
सेना के पोस्ट पर कई लोगों ने केरल के कपल की तारीफ की। एक यूजर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी सोच है। लोगों ने सेना के काम और जज्बे की भी तारीफ की। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि कपल ने सेना का निमंत्रण भेजा, यह अच्छा कदम था और सेना ने उसका जवाब दिया, ये भी अच्छा कदम था।