• Hindi News
  • National
  • Kerala Car Fire Accident Video Update; Couple Burnt Alive In Kannur | Kerala News

प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की कार में जलकर मौत:चेकअप के लिए जा रही थी, अस्पताल से 200 मीटर पहले हुआ हादसा

कन्नूर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केरल में चलती कार में आग लगने से प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की जलकर मौत हो गई, जबकि कार में पीछे बैठे अन्य चार सवार बचकर बाहर निकल आए। घटना गुरुवार को कन्नूर जिले की है। बताया गया है कि महिला को रुटीन चेकअप के लिए परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल से 200 मीटर पहले ही कार में आग लग गई।

कार को जलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन उसमें ड्राइविंग और फ्रंट सीट पर बैठे पति-पत्नी को बचाया नहीं जा सका।

कार में बुरी तरह से आग लग गई थी, इसके चलते महिला और पति को नहीं बचाया जा सका।
कार में बुरी तरह से आग लग गई थी, इसके चलते महिला और पति को नहीं बचाया जा सका।

मृतकों की पहचान कुट्टीअत्तूर की रहने वाली 26 साल की रीशा और उनके पति 35 साल के प्रजीत के रूप में हुई है। वहीं कार से बचकर बाहर निकलने में सफल हुए एक बच्चे समेत चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये तस्वीर कार हादसे में जान गंवाने वाली महिला और उसके पति की है।
ये तस्वीर कार हादसे में जान गंवाने वाली महिला और उसके पति की है।

चश्मदीद बोले- ऑयल के टैंक के विस्फोट होने का डर था
कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि कार सवार अन्य लोगों को ज्यादा चोंटे नहीं आई हैं। मामले की जांच और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि, चश्मदीदों ने बताया कि कार में आग बुरी तरह से लगी हुई थी। हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि कार के ऑयल के टैंक में किसी भी समय विस्फोट हो सकता है।

आसपास के लोगों ने बताया कि कार में आगे की तरफ का हिस्सा बुरी तरह जल गया था।
आसपास के लोगों ने बताया कि कार में आगे की तरफ का हिस्सा बुरी तरह जल गया था।

आग की घटना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

इधर परिवार में 14 मौतें...उधर, सात फेरे, दुल्हन स्वाति को पता ही नहीं था कि मां-भाई

झारखंड में धनबाद अग्निकांड में अब तक 14 की मौतें हो चुकी हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। आशीर्वाद ट्विन टावर के जिस घर में आग लगी, वहां बेटी की शादी थी। जब हादसा हुआ, उस समय घर से 500 मीटर दूर सिद्धि विनायक मैरिज हॉल में इसी परिवार की बेटी स्वाति की शादी की रस्में चल रही थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

कार में जिंदा जलकर टीचर की मौत, पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में लगी आग

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण हादसा हो गया था। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई थी। जिसके बाद कार में आग लग गई। आग लगने से अंदर बैठा एक टीचर जिंदा जल गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...