कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला होना है। खड़गे ने चुनाव अभियान शुरू करते हुए रविवार काे मीडिया से कहा कि उन्होंने थरूर से कहा था कि इस अध्यक्ष पद के लिए सबकी सहमति वाला उम्मीदवार होता तो बेहतर रहता, लेकिन थरूर ने उनकी बात नहीं मानी।
खड़गे ने कहा, 'मेरे नामांकन के बाद थरूर के फोन कॉल पर मैंने उनसे यह बात कही थी। जवाब में थरूर ने कहा कि लोकतंत्र में मुकाबला होना चाहिए। अगर किसी ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है ताे उसे कैसे रोक सकते हैं। थरूर मेरे छोटे भाई हैं, यह परिवार का मसला है। अब काेई जी-23 खेमा नहीं रहा गया है।'
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है। चुनाव 17 अक्टूबर को कराया जाएगा। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
खड़गे बोले- अध्यक्ष बनने पर गांधी परिवार से मशविरा करेंगे
खड़गे ने कहा कि अध्यक्ष बनने पर वे गांधी परिवार और वरिष्ठ नेताओं से राय मशविरा करेंगे। वहीं, चुनाव काे धोखा बताने वाले और असली नियंत्रण गांधी परिवार के पास ही रहने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने पूछा कि भाजपा में कभी चुनाव हुए हैं। जेपी नड्डा काे किसने चुना था।
लोग उम्मीदवारों के बीच डिबेट देखना चाहते हैं- शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा कि उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस होना चाहिए। लोग ऐसी बहस देखना चाहते हैं और इसके लिए तैयार भी हैं। इससे लोगों की उसी तरह से पार्टी में दिलचस्पी पैदा होगी, जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के दिलों में नेहरू-गांधी परिवार की हमेशा खास जगह रही है और रहेगी।
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर आलाकमान के फैसले का इंतजार
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले का इंतजार है। हालांकि, दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे विधायकों के बीच संदेश साफ हो सके कि बदलाव की बयार ठंडी पड़ चुकी है।
रविवार को गहलोत ने पायलट गुट पर हमला करते हुए कहा- ‘जब CM जाने लगता है, तब 80-90% विधायक उसे छोड़ देते हैं। क्योंकि जो नया आ रहा है, वही मंत्री बनाएगा, उसी से काम पड़ेगा। मैं इसको बुरा भी नहीं मानता, लेकिन जब विधायकों को मालूम पड़ा कि मैं अध्यक्ष बन जाऊंगा और नया CM आएगा तो क्या कारण था कि पूरे 102 इस कदर भड़क गए कि उन्होंने किसी की नहीं मानी। उन्हें इतना क्या भय था? ऐसा क्यों हुआ, इस पर रिसर्च करना चाहिए।’
गहलोत बोले- जिन्होंने मेरी सरकार बचाई थी, ऐसे 102 विधायकों को कैसे धोखा दे सकता हूं, इसलिए मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगना मंजूर किया।
थरूर के मेनिफेस्टो में भारत का गलत नक्शा; विवाद बढ़ा तो ट्वीट हटाया, माफी मांगी
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे सांसद शशि थरूर ने अपने चुनावी घोषणा पत्र से नए विवाद को जन्म दे दिया। घोषणा पत्र के पेज नंबर दो पर छपे भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का कुछ हिस्सा गायब दिखा। विवाद बढ़ने पर थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से विवादित नक्शे वाली पोस्ट हटा दी। संशोधित घोषणा पत्र ट्वीट कर उन्होंने गलती के लिए माफी मांगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
भास्कर ओपिनियन: कांग्रेस में अब पार्टी स्तर पर एक और मनमोहन की तैयारी
तमाम चतुर, उत्तर भारतीय नेताओं को छोड़कर अब कांग्रेस आलाकमान 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे पर दांव लगा रहा है। उत्तर भारत में जहां से कांग्रेस को सर्वाधिक सीटें मिल सकती हैं, वहाँ का एक भी उम्मीदवार नहीं है। फिर सब कुछ यानी नामांकन, नामांकन वापसी, चुनाव आदि आलाकमान के इशारे पर ही होना है तो चुनाव करवा ही क्यों रहे हैं? पूरा ओपिनियन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.