श्रीनगर. पुंछ में सोमवार को पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन में बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया। इस दौरान 6 साल की बच्ची की भी मौत हो गई। पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर और केरनी इलाके में सुबह 7.45 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।
लश्कर के 4 आतंकी मारे गए
कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया। इनमें लश्कर कमांडर जफर अहमद पॉल भी शामिल है। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था। खुफिया एजेंसी की ओर से लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकियों ने पहले जवानों पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में मारे गए। आतंकियों के कब्जे से दो एके 47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और गोला-बारूद मिला है। 28 मार्च को 4 आतंकी और 29 मार्च को बड़गाम में दो आतंकी मारे गए थे।
चार साल से फरार जैश का आतंकी गिरफ्तार
उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के वांछित आतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने लोन पर दो लाख रुपए का इनाम रखा था। आतंकी 2015 में वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहा था।
पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.