पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देवभूमि उत्तराखंड में करीब साढ़े सात साल बाद फिर से कुदरती कहर दिखा। हम आपको हादसे की जगह यानी चमोली के रैणी गांव से ग्राउंड रिपोर्ट दे रहे हैं। यह वही जगह है, जहां ग्लेशियर टूटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग के डॉ. वीपी भट्ट और गोपेश्वर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के डॉ. अखिलेश कुकरेती ने भास्कर के लिए ये रिपोर्ट दी है...
‘मैं डॉ. वीपी भट्ट कर्णप्रयाग के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में प्रोफेसर हूं। आज आपको अपने साथी डॉ. अखिलेश कुकरेती के साथ चमोली में ग्लेशियर टूटने की पूरी घटना का आंखो-देखा हाल बता रहा हूं। इस दर्दनाक हादसे की चीखें हमारे कानों में अब भी गूंज रही हैं। हमने इस हादसे में अपने प्रिय स्टूडेंट के परिवार के सदस्य को भी खो दिया है। चमोली जिले की कुल आबादी 3.90 लाख है। हरा-भरा और पहाड़ों का खूबसूरत नजारा इसकी पहचान है। हालांकि, आज की आपदा ने हम सबको झकझोर दिया है।
ये आपदा सुबह के करीब दस बजे आई। तपोवन के रैणी गांव के पास सप्तऋषि और चंबा पहाड़ हैं। इन दोनों पहाड़ों के बीच के सबसे निचले हिस्से से ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिरा। इससे नदी का पानी उफान पर आ गया। देखते ही देखते नदी के पास का मुरिंडा जंगल इसकी चपेट में आकर साफ हो गया। करीब 15 से 20 हेक्टेयर जंगल को नुकसान हुआ। ये वही जंगल है जहां से 1970 में गौरा देवी ने चिपको मूवमेंट शुरू किया था।
इसके बाद ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट भी सैलाब की आगोश में समा गया। प्रोजेक्ट में काम कर रहे करीब दो सौ लोग फंस गए। इनमें मजदूर से लेकर प्रोजेक्ट के ऑफिसर हैं। इस पावर प्रोजेक्ट के दूसरे छोर पर रैणी गांव है। इस गांव के आस-पास संभई, जुगजु, जुवाग्वार, रिंगि, तपोवन, भंगुले और धाक गांव हैं। शुक्र है पानी का बहाव इन गांवों की तरफ नहीं आया। नहीं तो हालात हद से ज्यादा बदतर हो जाते। इन गांवों में करीब दो हजार की आबादी रहती है।
गांव से बाहर और ऋषिगंगा नदी के किनारे ऊपरी छोर पर मेरे स्टूडेंट देवेंद्र सिंह रावत का घर है। देवेंद्र GIC पांडुकेश्वर में बायोलॉजी डिपार्टमेंट में हैं। देवेंद्र के भाई ने जब ग्लेशियर टूटने की आवाज सुनी तो वह नदी के पास पहुंच गए। कुछ समझ पाते इसके पहले ऊपर से आए पानी ने उनको भी बहा लिया।
ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को तबाह करने के बाद सैलाब आगे बढ़ा और चीन बॉर्डर को जोड़ने वाला ब्रिज बहा ले गया। ये ब्रिज एकमात्र जरिया है जिससे हमारे सैनिक चीन बॉर्डर पर पहुंचते हैं। ब्रिज टूटने से आस-पास के 12 गांवों से कनेक्शन भी टूट गया। इनमें पल्ला रैणी, लाता, सुराइथोत, तोलम, सुकि, भलगांव, पंगरसु, तमकनाला हैं। घास काटने गईं करीब 30 महिलाएं भी बह गईं। इसके बाद सैलाब धौलीगंगा नदी में जाकर मिल गया। यहां उसकी रफ्तार और तेज हो गई।
चंद मिनटों में ही नदी किनारे का काली मंदिर और NTPC का हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पानी-पानी हो गया। यहां करीब 180 से 200 लोगों का पता नहीं चल रहा है। अब ये सैलाब पीपल कोटी, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन गनीमत है कि अब ये कमजोर पड़ गया है। इसकी रफ्तार घट गई है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है।’
- जैसा भास्कर जर्नलिस्ट हिमांशु मिश्र को बताया
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.