हरे-भरे मैदानों पर क्रिकेट मैच तो सभी ने देखा है, लेकिन 3-4 फीट बर्फ की परत पर माइनस 4 डिग्री में क्रिकेट चौंकाता है ना? ऐसा क्रिकेट देखना हो, तो कश्मीर के बांदीपोरा आएं। यहां गुरेज में आजकल क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहे हैं। बर्फीली हवाओं के बीच क्रिकेट देखने के लिए सैकड़ों दर्शक मौजूद रहते हैं, खिलाड़ियों के लिए डगआउट भी बना हुआ है। लाउडस्पीकर पर कमेंट्री भी जारी रहती है।
बर्फीली हवाओं में क्रिकेट की वजह क्या?
इस सवाल के जवाब में गुरेज के लोग कहते हैं कि ये विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए है। सर्दियों में इस इलाके का तापमान माइनस में चला जाता है। लोकल क्रिकेटर इशफाक अजीज लोन कहते हैं कि बर्फ में क्रिकेट खेलने का मजा ही अलग है। उन्होंने कहा कि हम गर्मियों में भी खेलते हैं, लेकिन बर्फ में खेलने का भी लुत्फ उठाते हैं। ग्रामीण बड़ी तादाद में मैच देखने आते हैं।
गुरेज के लोगों को BCCI से सपोर्ट की उम्मीद
इशफाक ने सरकार से अपील की है कि वो विंटर गेम्स कराए ताकि विंटर टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके। एक अन्य क्रिकेटर मो. इकबाल कहते हैं कि इस तरह का क्रिकेट खेलने पर हमारी तारीफ हो रही है। कई इंटरनेशनल प्लेयर्स ने हमारी इस क्रिकेट के वीडियो शेयर किए हैं और बताया कि गुरेज के युवा किस तरह बर्फ पर क्रिकेट खेलते हैं।
एक क्लब के चेयरमैन ने भी कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट को बढ़ावा देना चाहिए ताकि सर्दियों में टूरिज्म को बढ़ावा मिले। युवाओं को भरोसा है कि उन्हें BCCI से सपोर्ट मिलेगा। दूसरे इंटरनेशनल प्लेयर्स भी इसी तरह के टूर्नामेंट कराएंगे।
समर टूरिज्म के लिए खोला था गुरेज
पिछले साल सरकार ने गर्मियों के मौसम में गुरेज को पर्यटन के लिए खोला था। इस दौरान टूरिज्म को काफी प्रमोट भी किया गया था और इसका फायदा भी हुआ था। गुरेज के 15 से ज्यादा गांवों में 40 हजार के करीब आबादी है। गांव के ज्यादातर लोग खेती के अलावा सेना और पुलिस में नौकरी करते हैं। अब इस तरह के क्रिकेट से युवाओं के लिए नए अवसर खुल सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.