• Hindi News
  • National
  • Maharashtra Tribal Students Unconscious As Overloaded In Truck | Gondia News

महाराष्ट्र में ट्रक में भरे गए 120 छात्र:दम घुटने से 28 बेहोश; गोंदिया के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल में पढ़ते हैं, खेलने जा रहे थे

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गोंदिया का यह वीडियो तब का है जब आदिवासी स्कूल के छात्र स्पोर्ट्स इवेंट से लौट रहे थे।

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गोंदिया के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल के 120 छात्रों को एक ट्रक में जानवरों की तरह भरकर ले जाया गया। नतीजा ये हुआ कि 120 बच्चों में से कई दम घुटने से बेहोश हो गए हैं। इन्हें एकोदी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन छात्रों को कोयलारी आश्रम स्कूल में खेलने के लिए ट्रक में ले गए थे। कोयलारी से लौटते समय छात्र बेहोश हो गए।

एक स्टूडेंट को गंभीर हालत में गोंदिया के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
एक स्टूडेंट को गंभीर हालत में गोंदिया के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
देवरी के आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी विकास राचलवार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के दोषी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं। उन्हें छात्रों को लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करनी थी। ट्रक उसका विकल्प नहीं हो सकता था।

वहीं गोंदिया के संरक्षक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

कुछ और खबरें भी पढ़ सकते हैं...

300 महिला कबड्‌डी खिलाड़ियों का टॉयलेट में लंच

कुछ दिन पहले यूपी के सहारनपुर में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। इनके लिए स्वीमिंग पूल में लंच बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शराबी शिक्षकों के चलते बच्चों ने स्कूल से कटवाया नाम

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की प्राथमिक शाला में शराबी शिक्षकों के कारण छात्र-छात्राओं ने अपना नाम स्कूल से कटवा लिया है। माता-पिता ने अपने बच्चों को 2 किलोमीटर दूर पढ़ने भेज दिया। बच्चों ने बताया कि दो शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते थे, जिससे उन्हें डर लगता है। उन्होंने कहा कि नशे में धुत शिक्षक उन्हें पढ़ाते भी नहीं थे। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खबरें और भी हैं...