कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BJP ने बंगाल में तत्काल प्रभाव से बड़ी रैलियों, जन-सभाओं एवं आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने एक बयान जारी कर बताया कि भाजपा बंगाल चुनाव के बाकी बचे तीन फेज में छोटी-छोटी सभाएं करेगी।
प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की सभाओं में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। सभी सभाएं खुली जगहों पर आयोजित की जाएंगी।
6 करोड़ मास्क और सैनेटाइजर बांटेगी भाजपा
पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 6 करोड़ मास्क और सैनेटाइजर बांटने का लक्ष्य रखा है। BJP की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। बंगाल चुनाव में 5 चरणों का मतदान हो चुका है और तीन राउंड अभी बाकी हैं।
नड्डा ने शुरू किया अपना बूथ-कोरोना मुक्त अभियान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 18 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी। नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 'अपना बूथ-कोरोना मुक्त' कैंपेन शुरू करने का मंत्र दिया है। इसके तहत पार्टी सभी प्रदेशों में डेडिकेटेड कोरोना हेल्प डेस्क और कोविड हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रही है।
ममता बनर्जी कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी, रैलियों का समय भी घटाया
कोरोना के बढ़ते मामलों का असर बंगाल के बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार पर भी दिखने लगा है। अब TMC नेता ममता बनर्जी ने कोलकाता में प्रचार नहीं करने का फैसला किया है। वह प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को एक सिंबॉलिक मीटिंग में शामिल होंगी। उन्होंने सभी जिलों की रैलियों का अपना समय 30 मिनट तक सीमित दिया है। यह जानकारी TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दी है।
पार्टी के सीनियर लीडर और भवानीपुर सीट से उम्मीदवार शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने बताया कि पार्टी कोई बड़ी रैली नहीं करेगी। इधर, लेफ्ट की ओर से भी राज्य में बड़ी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है।
ममता बनर्जी बोलीं- अतिरिक्त वैक्सीन और दवाओं की मदद को लेकर PM से संपर्क करूंगी
ममता बनर्जी ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर बंगाल सरकार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रही है। मैं अतिरिक्त दवाओं और वैक्सीन के लिए हमारी मदद करने को लेकर प्रधानमंत्री से संपर्क करूंगी।
राहुल गांधी पहले ही रैलियां रद्द कर चुके
इससे पहले रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए वे पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने सभी दूसरे दलों के नेताओं को भी इस पर गहराई से विचार करने की सलाह दी थी। उन्होंने सोशल सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता और देश को कितना खतरा है।
ममता की मांग- बचे हुए तीनों चरणों के चुनाव एकसाथ कराएं
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अपील है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बचे हुए 3 चरणों के चुनाव एकसाथ कराए जाएं। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा 8 चरणों में विधानसभा चुनाव का विरोध किया है। हम नहीं चाहते थे कि कोरोना के बीच राज्य में इतने लंबे समय तक चुनाव चले। अब जब हालात बिगड़ते जा रहे हैं, हम चुनाव आयोग से अपील करते है कि वो इस पर विचार करे।
बंगाल में कोरोना का कहर, रोजाना आ रहे 7 हजार से ज्यादा नए केस
5 राज्यों में अब केवल पश्चिम बंगाल ही बचा है जहां तीन चरणों का चुनाव बाकी है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैलियां कर रहीं हैं। इन रैलियों में लाखों की भीड़ आती है। 90% लोग बगैर मास्क के होते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का तो जिक्र तक नहीं होता। यहां रोजाना लगभग 7 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद रैलियों में लापरवाही की जा रही है।
हर दिन देश में आ रहे 2 लाख से ज्यादा केस
देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार तेज हो रही है। हर दिन दो लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी इसकी रफ्तार तेज हो चुकी है। यहां रविवार को 8,419 संक्रमित मिले। इनमें से अकेले कोलकाता में ही 2,197 मरीज मिले हैं। उधर, बंगाल में चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक दलों को कोस रहे हैं। उनकी मांग है कि इन चुनावी सभाओं को तत्काल रद्द कर देना चाहिए।
बंगाल में 3 फेज की वोटिंग बाकी
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 8 फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट और तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। शनिवार (17 अप्रैल) को पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.