• Hindi News
  • National
  • Misled The Police By Saying That Bones Were Crushed, Claims In The Charge Sheet

आफताब ने श्रद्धा का चेहरा बर्नर से जलाकर बिगाड़ा:हडि्डयां पीसने की बात कहकर पुलिस को गुमराह किया, चार्जशीट में दावा

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की चार्जशीट के अनुसार आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद उसका चेहरा और सिर बिगाड़ने के लिए ब्लो टॉर्च (धातु गलाने वाला बर्नर) का उपयोग किया था। आफताब ने कबूल किया कि श्रद्धा की अस्थियां जलाने और ग्राइंडिंग मशीन में पीसने का उसका पिछला खुलासा पुलिस को गुमराह करने के लिए था।

आरी से काटा शव, फिर बैग में रखे टुकड़े

पुलिस ने बताया कि पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट में आफताब ने हत्या की बात स्वीकार की थी।
पुलिस ने बताया कि पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट में आफताब ने हत्या की बात स्वीकार की थी।

पुलिस की 6,600 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि आफताब ने पुलिस को अपने नए कबूलनामे में बताया कि हत्या की रात वह अपने घर के पास की एक हार्डवेयर की दुकान पर गया और एक आरी, तीन ब्लेड, एक हथौड़ा और प्लास्टिक की क्लिप खरीदी। श्रद्धा के शव को बाथरूम में ले गया और आरी से पहले उसके हाथ काटे और उन्हें पॉलीथिन बैग में रख दिया। उसने यह बैग अपनी रसोई के निचले कैबिनेट में रख दिए।

अगले दिन रात करीब 2 बजे उसने श्रद्धा के शरीर के पैर के हिस्से को दिल्ली के छतरपुर जंगल क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया। अगले 4-5 दिनों में आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा ताकि वे सड़ें नहीं। उसने एक-एक करके उसके शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया। हत्या के तीन महीने बाद उसके सिर को ठिकाने लगाया।

फोन मुंबई में डिस्पोज किया
चार्जशीट में भी कहा गया है कि आफताब ने श्रद्धा का फोन मुंबई में डिस्पोज किया था। पिछले साल के अंत में हुए पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट में आफताब ने कथित रूप से हत्या की बात स्वीकार की थी। सूत्रों ने कहा कि आफताब को कोई पछतावा नहीं है।

डेटिंग ऐप पर मिले थे
आफताब और श्रद्धा वाकर 2019 में एक डेटिंग ऐप पर मिले थे। कुछ समय मुंबई में रहने के बाद दोनों दिल्ली में साथ-साथ रहने लगे। पुलिस ने कहा कि आफताब और श्रद्धा के बीच घरेलू खर्चों, आफताब की कई गर्लफ्रेंड और अन्य मुद्दों पर झगड़ा हुआ और उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। चार्जशीट में बताया गया है कि दिल्ली से दुबई तक आफताब की गर्लफ्रेंड्स थीं।

18 मई को दोनों का मुंबई जाने का प्लान था, लेकिन अचानक आफताब ने टिकट कैंसिल करवा दिया। इसके बाद खर्चों को लेकर एक और लड़ाई हुई और गुस्से में आफताब ने 18 मई 2022 को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े:पोस्टमॉर्टम में खुलासा, DNA जांच में जंगल से मिले बॉडी पार्ट्स भी श्रद्धा के निकले

श्रद्धा को मारकर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने आरी से ही शव के 35 टुकड़े किए थे। श्रद्धा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे 10 दिन पहले माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी। वहीं, पिछले महीने आई एक और DNA जांच में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में पुलिस मिली हड्डियां श्रद्धा की ही निकली थीं। पढ़ें पूरी खबर...

श्रद्धा मर्डर केस-3000 पेज की चार्जशीट तैयार:100 लोगों के बयान, इलेक्ट्रॉनिक-फोरेंसिक सबूत; इस महीने के अंत तक हो सकती है पेश

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ 3000 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। चार्जशीट के मसौदे में 100 से ज्यादा लोगों की गवाही है। इसमें महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक सबूत हैं, जिसे पुलिस ने महीनों की जांच के दौरान इकट्ठा किया है। पढ़ें पूरी खबर...