प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह समारोह मुंबई के षणमुखानंद हॉल में आयोजित किया गया। लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की आज 80वीं पुण्यतिथि भी है। मोदी ने सबसे पहले लता दीदी और उनके माता-पिता की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंच पर मंगेशकर परिवार के लोग मौजूद थे। मोदी ने उनसे काफी देर बातचीत भी की।
संगीत एक साधना, एक भावना
इस मौके पर मोदी ने कहा- यह अवॉर्ड में देशवासियों को समर्पित करता हूं। लता दीदी मेरी बड़ी बहन जैसी थीं। हमारा सौभाग्य है कि हमने लता दीदी को देखा। संगीत एक साधना है, एक भावना भी है। जब लता दीदी के नाम पर पुरस्कार मुझे मिलता है तो अपनापन महसूस होता है। वो मेरे लिए भी बड़ी बहन थीं और मुझे बहुत स्नेह दिया। यह सम्मान मैं अपने सभी देशवासियों को समर्पित करता हूं। कई साल बाद ऐसा होगा जब दीदी की राखी मुझे नहीं मिलेगी।
लोग उन्हें मां सरस्वती की तरह देखते थे
मोदी ने कहा- लता दीदी के सुर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सर्वोत्तम उदाहरण हैं। उन्होंने 30 भाषाओं में हजारों गीत गाए। फिर चाहे वो हिंदी हों, मराठी हों या फिर संस्कृत और दूसरी भाषाएं। हर भाषा में लता जी एक जैसी ही रहीं। संगीत हमें वीरता, राष्ट्र प्रेम और कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। हमारा सौभाग्य है कि इन सभी चीजों के प्रतीक के तौर पर हमारे पास लता दीदी रहीं। लोग उन्हें मां सरस्वती की तरह देखते थे। लता जी का इसी साल की शुरुआत में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।
प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी की आज वो इस सम्मान को प्राप्त करने मुंबई आ रहे हैं । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे लता दीदी के नाम से जुड़े इस सम्मान को प्राप्त करके बहुत आभारी हैं। लता दीदी ने हमेशा एक मजबूत समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.