देशभर में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में RSS ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें संघ प्रमुख भागवत ने शिरकत की। इमसें उन्होंने कहा कि RSS नेताजी के सपने पूरे कर रहा है। इस बयान पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने भागवत पर हमला किया।
मित्रा ने कहा- मुझे बताया गया है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान में कहा कि RSS नेताजी के बताए रास्ते पर चल रहा है। नेताजी ने अपने पूरे जीवन में कभी यह साबित करने की कोशिश नहीं की कि वह बंगाली हैं। नेताजी के नाम का उपयोग करने के लिए मोहन भागवत एक ‘कलंक' हैं।
RSS पर हमला करते हुए मदन मित्रा ने कहा, - नेताजी ने कहा था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' और वे (RSS-बीजेपी) लोगों से कह रहे हैं कि ‘हमें देश भर में दंगे कराने के लिए खून चाहिए'। मैं बंगाल के लोगों से मोहन भागवत के इन मोटिवेटेड, दुर्भावनापूर्ण बयानों के खिलाफ खड़े होने की अपील करता हूं।
भागवत बोले- नेताजी के सपने पूरे करने होंगे
देशभर में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में RSS ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें संघ प्रमुख भागवत ने शिरकत की। अपने संबोधन में भागवत ने कहा कि नेता जी ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। नेता जी का जीवन लगभग वनवास में गुजारने जैसा था। उन्होंने अपने जीवन के बहुत से हिस्से वनवास में गुजारे। उन्हें अपना सर्वस्व बलिदान देश के लिए कर दिया।
नेताजी के सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं। हमें इसे मिलकर पूरे करने होंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस और हमारे पूर्वजों के दिखाए हुए रास्तों को अपनाकर हम इस विश्व में शांति और भाईचारा फैला सकते हैं। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.