संसद के मानसून सत्र के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोकसभा और राज्यसभा में मेंबर्स के बैठने के लिए दोनों सदनों के चेम्बर और गैलरीज के इस्तेमाल जैसे कई प्रयोग पहली बार किए जा रहें हैं। मानसून सत्र के अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर के शुरुआत में होने की संभावना है।
लोकसभा और राज्यसभा को जोड़ा जाएगा
राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, सत्र के दौरान अपर हाउस के मेंबर दोनों चेंबर और गैलेरीज में बैठेंगे। 1952 के बाद से भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब इस तरह की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत 60 मेंबर राज्यसभा के चेंबर और 51 मेंबर गैलरी में बैठेंगे। बाकी 132 मेंबर्स को लोकसभा के चेंबर में बैठाया जाएगा।
पहली बार लार्ज डिस्प्ले स्क्रीन, कंसोल्स, अल्ट्रावॉयलेट जर्मिसिडल इर्रेडिएशन सिस्टम, दोनों सदनों के बीच स्पेशल केबल और पॉलीकॉर्बोनेट सेपरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एक सदन सुबह, दूसरा शाम को चलेगा
सूत्रों के मुताबिक, आमतौर पर दोनों सदनों में एक साथ काम होता है, लेकिन इस बार स्पेशल परिस्थितियों की वजह से एक सदन सुबह और दूसरा शाम को चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने निर्देश दिए हैं कि अगस्त के तीसरे सप्ताह तक सत्र की तैयारियां पूरी कर लीं जाएं। उसके बाद टेस्टिंग, रिहर्सल और फाइनल रिव्यू किया जाएगा।
संसद के अंतिम बजट सत्र को कोरोना की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था और दोनों सदनों को 23 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। नियम के मुताबिक, पिछले सत्र से छह महीने के अंदर संसद सत्र बुलाना जरूरी होता है। इसी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
राज्यसभा चेंबर में प्रधानमंत्री समेत बड़े नेता बैठेंगे
राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, विभिन्न पार्टियों को उनकी स्ट्रेंथ के मुताबिक राज्यसभा के चेंबर और गैलेरी में सीट अलॉट की जाएगी और बाकी को लोकसभा के चेंबर में दो ब्लॉक में (यानी रूलिंग पार्टी और अन्य) बैठाया जाएगा। राज्यसभा चेंबर में प्रधानमंत्री, सदन के नेता, विपक्ष के नेता और अन्य पार्टी के नेताओं के लिए सीट तय की जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य रामविलास पासवान और रामदास अठावले के लिए भी सीट तय की जाएगी। अन्य मंत्रियों को भी रूलिंग पार्टी के मेंबर्स के लिए तय की गई सीटों पर बैठाया जाएगा।
इस तरह के किए गए खास इंतजाम
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.