मुंबई एयरपोर्ट का सर्वर ठीक किया गया:40 मिनट ठप रहीं हवाई सेवाएं, चेक इन के लिए पैसेंजर्स की कतारें बढ़ीं

मुंबई4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-टू पर गुरुवार शाम सभी सिस्टम 40 मिनट तक डाउन रहने के बाद फिर चालू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर CITA सिस्टम डाउन हुआ था। एयरपोर्ट पर सारा काम CITA से ही होता है, इसी से एयरपोर्ट का सर्वर चलता है। सिस्टम क्रैश होने से हवाई सेवाएं ठप हो गई थीं। इसके चलते कई फ्लाइट्स की उड़ानें भी प्रभावित हुईं।

एयरपोर्ट कर्मचारियों ने मैन्युअल मोड पर काम किया
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के डीआईजी श्रीकांत किशोर ने सिस्टम डाउन होने की पुष्टि की। इससे चेक इन के लिए पैसेंजर्स की कतारें लग गईं। एयरपोर्ट के सिस्टम के डाउन होने पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों को मैन्युअल मोड पर काम करना पड़ा।

एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा- सिस्टम ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है।
एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा- सिस्टम ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है।

एअर इंडिया ने भी सिस्टम के डाउन होने पर एक ट्वीट किया। एअर इंडिया ने लिखा कि हम समझ सकते हैं कि यात्रियों को कितनी दिक्कत हो रही है। इसे ठीक करने के लिए काम जारी है। इस बारे में हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे।

एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री सोशल मीडिया पर जानकारी दे रहे हैं।
एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री सोशल मीडिया पर जानकारी दे रहे हैं।

यात्रियों ने कहा- ऐसे शुरू हुआ वीकेंड
एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंचे यात्रियों ने ट्वीट कर सिस्टम डाउन होने की जानकारी शेयर की। एक यात्री ने ट्विटर पर लिखा कि मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही चेक-इन के लिए अपना बैग रखा, उसी क्षण सभी सिस्टम डाउन हो गए। सब कुछ रुका हुआ है। हम इस तरह से वीकेंड की शुरुआत कर रहे हैं।