गटर में चूहों के बिल से मिला 10 तोला सोना:खाने के पैकेट में था 5 लाख का सोना, बच्चों ने फेंका और चूहे उठा ले गए

मुंबई9 महीने पहले

मुंबई पुलिस ने गोकुलधाम कॉलोनी के गटर से 10 तोला सोना बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि यह सोना चोर नहीं बल्कि चूहे उठाकर ले गए थे। दरअसल, एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि उसका सोने के गहनों का थैला खो गया है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि गहनों का थैला चूहे गटर में ले जा रहे हैं।

बच्चों को खाने की जगह दे दिया गहनों का पैकेट
मामला मुंबई के दिंडोशी इलाके के पास स्थित गोकुलधाम कॉलोनी का है। यहां रहने वाली सुंदरी प्लानिबेल अपनी बेटी की शादी में लिया कर्ज चुकाने के लिए गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थीं। रास्ते में सुंदरी को सड़क पर कुछ भूखे बच्चे दिखे। महिला ने अपने बैग के खाने का पैकेट निकालकर बच्चों में बांट दिया और बैंक के लिए निकल गई।

पुलिस ने गटर से बरामद हुए सोने के गहने महिला को वापस लौटा दिए हैं।
पुलिस ने गटर से बरामद हुए सोने के गहने महिला को वापस लौटा दिए हैं।

जब सुंदरी बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसने बच्चों को खाने के पैकेज की जगह 10 तोला सोने के गहनों का थैला दे दिया। महिला वापस उसी जगह पहुंची जहां बच्चों को खाना दिया था, लेकिन बच्चे वहां से जा चुके थे। फिर सुंदरी थाने पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए।

सीसीटीवी में थैला गटर में ले जाते दिखे चूहे
मौके पर लगे सीसीटीवी से पता चला कि सुंदरी ने बच्चों को जो थैला दिया था, उसे बच्चों ने कचरा समझकर डस्टबिन में फेक दिया। फिर डस्टबिन से कुछ चूहे खाने की तलाश में आए और गहनों का थैला लेकर गटर में चले गए। पुलिस ने टीम को गटर में उतारा और वहां से गहनों का थैला बरामद किया। पुलिस ने सुंदरी को गहनों का थैला लौटा दिया है।