- Hindi News
- National
- Narendra Modi, High Courts Chief Justices And Chief Ministers Joint Conference Updates In Photos
PHOTOS में CM-चीफ जस्टिस कॉन्फ्रेंस:PM मोदी के साथ चाय पीते दिखीं ममता, धामी के साथ बैठे योगी; शिवराज के साथ दिखी भूपेश बघेल की गर्मजोशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, केंद्रीय कानून मंत्री और सभी 25 हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस भी मौजूद थे। ऐसी पिछली कॉन्फ्रेंस 2016 में हुई थी और पूरे पांच साल बाद इसे आयोजित किया गया।
दिल्ली के विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्रियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप से दूर राजनीति का एक दूसरा रंग देखने को मिला। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एक-दूसरे से न सिर्फ खुलकर मिले, बल्कि उन्होंने चाय पर चर्चा भी की। आइए आपको दिखाते हैं इस कॉन्फ्रेंस की कुछ खास तस्वीरें...
कॉन्फ्रेंस के दौरान एक खुशनुमा मोंमेंट शेयर करते CJI एनवी रमन्ना और पीएम मोदी। यह कार्यक्रम 2016 के बाद पहली बार आयोजित किया गया।
अक्सर पीएम मोदी को लेकर तीखे बयान देने वाली बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यहां उनके साथ चाय पीते हुए दिख रही हैं। उनके साथ जस्टिस एनवी रमन्ना भी हैं।
इस तस्वीर में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और बंगाल की CM ममता बनर्जी एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं। वहीं, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर योगी आदित्यनाथ को देख रहे हैं।
ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ के बीच एक और मोमेंट। ऐसा लग रहा है जैसे योगी आदित्यनाथ बाहर निकलना चाहते हैं और दीदी उनके लिए अपनी कुर्सी आगे खींच रही हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। पीछे पीली पगड़ी पहने पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं।
इस तस्वीर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक-दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किसी गंभीर मुद्दे पर बात करते दिखाई दिए।
इस तस्वीर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हैं और मुस्कुरा रहे हैं।
BJP शासित प्रदेशों के CM एक साथ तस्वीर खिचांते हुए। बाएं से- हिमंता बिस्व सरमा, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, जयराम ठाकुर, शिवराज सिंह चौहान और एन बिरेन सिंह।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हाथ मिलाते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी।
कॉन्फ्रेंस के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गर्मजोशी के साथ पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और असम के CM हिमंता बिस्ब सरमा एक ही समय पर फोन में व्यस्त दिखाई दिए।