पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
NEET और JEE की परीक्षाएं टालने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली, गुजरात समेत 10 राज्यों में विरोध-प्रदर्शन किया। साथ में सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि स्टूडेंट हमारा भविष्य हैं। बेहतर भारत का निर्माण भी इन्हीं छात्रों पर ही निर्भर है। इसलिए, अगर उनके भविष्य से जुड़ा कोई भी फैसला लिया जाता है, तो उसे छात्रों की सहमति से ही लिया जाना चाहिए।
Students are our future, we depend on them to build a better India, therefore, if any decision has to be taken regarding their future it is important that it is taken with their concurrence.: Congress President Smt. Sonia Gandhi #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Jf18cmykbd
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
कांग्रेस ने दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, असम, गुजरात, केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में प्रदर्शन किया। अहमदाबाद और दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी।
प्रियंका और राहुल ने सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'सरकार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों और उनके चिंतित परिजनों की आवाज को नजरअंदाज नहीं कर सकती। वे हमारे देश का भविष्य हैं। महामारी के बढ़ते खतरे के बीच क्या उन्हें संक्रमण के खतरे के बीच भेजना सही है? आखिरकार कुछ चीजों को राजनीति से अलग रखना चाहिए।'
The govt cannot ignore the voices of the students appearing for #JEE_NEET exams and those of their concerned parents. They are the future of our country.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2020
With the rising scale of the pandemic, is it fair to expose them to infection in this manner? Are they not our children too?
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी छात्रों की सुरक्षा के लिए लोगों से कांग्रेस के प्रदर्शन में साथ आने की अपील की। राहुल ने ट्वीट किया, 'आइए सरकार से छात्रों की आवाज सुनने की मांग करें।'
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
Let’s make the Govt listen to the students.
लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से।
आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff
कब होंगी ये परीक्षाएं
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब 1 से 6 सितंबर को जेईई और 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होगी। जेईई मेन में 8.58 लाख छात्र एग्जाम देंगे। वहीं, 15.97 लाख छात्र नीट (यूजी) में बैठ रहे हैं।
जेईई-नीट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.