नाइट क्लब में लड़की के साथ छेड़छाड़-मारपीट, VIDEO:मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार; पब का दावा- कोई छेड़खानी नहीं हुई

गुरुग्राम7 महीने पहले

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हाई प्रोफाइल क्लब के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है। उद्योग विहार एरिया के कासा डांजा क्लब के बाहर कुछ बाउंसर्स ने लड़की के साथ मारपीट की। घटना 7 और 8 अगस्त के दरमियानी रात की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाउंसर ने पहले तो लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसका विरोध उसके दोस्तों ने किया। इसके बाद बाउंसर्स ने सभी को सड़क पर ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं, बाउंसर ने एक घड़ी और करीब 10 से 12 हजार रुपए छीन लिए।

हालांकि, क्लब ने लड़की के साथ छेड़खानी से इनकार किया है। पुलिस ने इस मामले में क्लब के मैनेजर सहित सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश को गिरफ्तार किया है। ये सभी बाउंसर हैं।

क्लब का दावा- कोई छेड़खानी नहीं हुई

फोटो गुरुग्राम स्थित कासा डांजा क्लब के बाहर की है। जहां लड़की और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की गई। उसके दोस्तों को गंभीर चोट आई हैं।
फोटो गुरुग्राम स्थित कासा डांजा क्लब के बाहर की है। जहां लड़की और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की गई। उसके दोस्तों को गंभीर चोट आई हैं।

घटना की पुलिस में शिकायत के बाद कासा डांजा क्लब की ओर से बयान जारी किया गया। क्लब के मुताबिक, लड़की के किसी तरह की छेड़खानी नहीं की गई है। वहीं, क्लब का आरोप है कि मारपीट में दिख रहा डंडा भी लड़के और उसके साथी लाए थे, ये उनकी साजिश थी। इस मामले क्लब की ओर से CCTVभी जारी किया जाएगा। क्लब के मुताबिक, कैमरे में लड़की और उसके दोस्त बाउंसर्स के साथ उलझते हुए नजर आ रहे हैं।