• Hindi News
  • National
  • Odisha Elephants Sleep After Drinking Mahua Liquor | Patana Forest Range

कच्ची शराब पीकर सो गए 24 हाथी:ओडिशा के जंगल में गांव वालों ने ड्रम बजाकर जगाया

भुवनेश्वर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ओडिशा के जंगल में 24 हाथी महुआ वाली शराब पीकर कई घंटे गहरी नींद में सोते रहे। जब पास के एक गांव के लोग महुआ से शराब बनाने के लिए जंगल में आए, तो उन्होंने देखा कि हाथियों के झुंड ने महुआ के फूलों वाला पानी पी लिया था और गहरी नींद में थे। गांव वालों ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हाथी नहीं उठे। आखिरकार उन्हें ड्रम बजाकर उठाया गया।

बड़े मटकों में महुआ के फूल भिगोकर रखे थे
दरअसल, ओडिशा के केओनझार जिले में शिलीपदा गांव के लोगों ने पटाना फॉरेस्ट रेंज के जंगल में बड़े मटकों में महुआ के फूल पानी में भिगा रखे थे। इन्हीं से शराब बनाई जानी थी। जब गांव वाले सुबह के करीब 6 बजे महुआ बनाने जंगल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 24 हाथी वहां सोए हुए थे।

वहां सारे मटके फूटे पड़े थे और पानी गायब था। इससे गांववालों को समझ आया कि हाथी नशीला पानी पीकर सोए थे। गांववालों ने हाथियों को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी गई।

जंगल में सोते हुए हाथी की तस्वीर। करीब 4 घंटे की मश्क्कत के बाद आखिरकार हाथी ढोल की आवाज से उठे।
जंगल में सोते हुए हाथी की तस्वीर। करीब 4 घंटे की मश्क्कत के बाद आखिरकार हाथी ढोल की आवाज से उठे।

ड्रम बजाकर हाथियों को उठाया गया
फॉरेस्ट रेंजर घासीराम पात्रा ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो हाथियों को उठाने के लिए ड्रम बजाने पड़े। हाथी उठे और जंगल में अंदर चले गए। हालांकि फॉरेस्ट ऑफिसर को इस बात का शक है कि हाथी महुआ वाला पानी पीकर नशे में थे। उनके मुताबिक, इस बात की संभावना है कि हाथी वहां सिर्फ आराम कर रहे थे। गांववालों का कहना है कि उन्होंने फूटे हुए मटकों के पास हाथियों को नशे की हालत में सोते हुए ही देखा था।

हाथियों की मस्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

बेबी एलीफेंट का वायरल VIDEO:केयरटेकर के साथ मस्ती करते दिखा नन्हा हाथी

सोशल मीडिया पर नन्हें हाथी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें हाथी का एक बच्चा अपने केयरटेकर के साथ मस्ती करते हुए दिख रहा है। वो केयरटेकर की गर्दन पर अपना सिर रखता है और फिर उसकी गोद में लेट जाता है। इस दौरान केयरटेकर भी उसका भरपूर साथ देते हुए नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

VIDEO में नन्हे हाथी की मस्ती:केयरटेकर ने बिस्तर छीना तो रूठ गया नन्हा हाथी, कब्जे के लिए की जमकर शरारत

सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बिस्तर के लिए केयरटेकर से लड़ रहा है। 1 मिनट 8 सेकंड की क्लिप में केयरटेकर बिस्तर पर सो रहा है। बाड़ में बंद नन्हा हाथी बड़ी मशक्कत से बाहर निकलता है और फिर गद्दे पर सो रहे अपने रखवाले के पास जाता है। वह उसे लात मारकर उठाने की कोशिश करता है, ताकि उसकी जगह खुद सो सके। इस नजारे से ऐसा लगता है, जैसे रखवाले ने हाथी के बिस्तर पर कब्जा कर लिया हो। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...