• Hindi News
  • National
  • Omlette With Cockroach Served On Rajdhani Express, Railway Disengages Cook

राजधानी एक्सप्रेस में पैसेंजर के ऑमलेट में निकला कॉकरोच:ढाई साल की बच्ची के लिए मंगवाया था खाना; कुक को सर्विस से हटाया गया

नई दिल्ली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक पैसेंजर को अपने खाने में कॉकरोच मिला। यह खाना इंडियन रेलवे ने सर्व किया था। पैसेंजर ने खाने का फोटो लेकर ट्वीट किया और घटना के बारे में भारतीय रेलवे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से जवाब मांगा। 16 दिसंबर की इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे ने आरोपी कुक को सर्विस से हटा दिया है।

पैसेंजर ने ट्वीट में बताया ऑमलेट का फोटो पोस्ट करके लिखा कि 16 दिसंबर को वे दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में बैठे। अपनी 2.5 साल की बच्ची के लिए उन्होंने नाश्ते में एक्स्ट्रा ऑमलेट ऑर्डर किया। जब ऑमलेट आया तो उसमें एक कॉकरोच मिला। उन्होंने पूछा कि अगर मेरी बेटी को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।

रेलवे ने लिया दोषियों के खिलाफ एक्शन

पैसेंजर की शिकायत के जवाब में रेलवे सेवा ने इस घटना के लिए खेद जताया और उनका PNR नंबर और मोबाइल नंबर मांगा। मामले की पड़ताल के बाद रेलवे ने घटना के लिए जिम्मेदारी लोगों पर एक्शन लिया।

  • ऑमलेट बनाने वाले कुक को लापरवाह रवैए के चलते तुरंत सेवा से हटा दिया गया है।
  • सर्विस प्रोवाइडर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
  • रेलवे ने पैंट्री स्टाफ को चेतावनी दी है कि खाना बनाने और सर्व करने में ज्यादा कोताही बरतें।
  • इसके अलावा सेंट्रल रेलवे को कहा गया है कि पैंट्री कार में बेहतर पेस्ट कंट्रोल और फ्यूमिगेशन कराएं ताकि ऐसी कोई घटना फिर से न हो।

राजधानी ट्रेन की मिठाई में भी निकले थे कॉकरोच

राजधानी ट्रेन में 25 नवंबर को रांची आते वक्त मिठाई में मरा कॉकरोच मिला, वहीं 26 नवंबर को रांची आ रही एलटीटी एक्सप्रेस में यात्रियों को घटिया खाना मिला। इसके बाद यात्रियों को मजबूरन भोजन फेंक देना पड़ा। इधर, राजधानी ट्रेन में सफर कर रहे यात्री देव ने रेल मंत्रालय से शिकायत की है। इसमें कहा है कि राजधानी ट्रेन में परोसी गई स्वीट्स में कॉकरोच मिल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...