• Hindi News
  • National
  • One Student Injured In Firing; When The Hospital Reached To See A Friend, The Other Group Opened Fire

जामिया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुट भिड़े:फायरिंग में एक छात्र घायल; दोस्त को देखने अस्पताल पहुंचा तो दूसरे गुट ने मारी गोली

नई दिल्ली8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। एक गुट ने दूसरे गट पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि रात में उन्हें सूचना मिली कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में छात्रों के समूहों में झगड़ा हुआ है। इस झगडे में UP के मेरठ जिले के रहने वाले छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए ओखला के पास स्थित होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया।

एक अन्य छात्र नोमान अली अपने घायल हुए दोस्त चौधरी से मिलने अस्पताल गया, लेकिन इसी बीच दूसरे गुट का जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचा और इमरजेंसी वार्ड के बाहर नोमान अली पर गोली चला दी। जलाल हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। इस मामले में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दी थी हिदायत
जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुछ समय पहले ही छात्रों को सर्कुलर भी जारी किया था, जिसमें छात्रों को कैंपस के अंदर या बाहर समूह में इकट्ठा ना होने की हिदायत दी गई थी।

इतना ही नहीं प्रशासन ने कहा था कि अगर कोई नियम तोड़ेगा तो यूनिवर्सिटी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी। ये एडवाइजरी खासतौर पर साउथ-ईस्ट दिल्ली में जारी की गई थी, क्योंकि इस इलाके में धरने-प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश की आशंका जताई गई थी।