इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार इस बात के संकेत दिए कि एयर स्ट्राइक के दौरान एफ-16 का इस्तेमाल किया गया। पाक सेना के प्रवक्ता मेज जनरल आसिफ गफूर ने इस संबंध में बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमें आत्मरक्षा के लिए किसी भी चीजा और हर चीज का इस्तेमाल करने का अधिकार है। हालांकि, पिछले महीने ही गफूर ने कहा था कि 27 फरवरी को हुए ऑपरेशन में केवल जेएफ-17 का ही इस्तेमाल किया गया था।
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी।
1) जेएफ-17 हो या एफ-16, मायने रखता है कि हमने दो जेट मार गिराए- पाक
गफूर ने कहा- भारत कहता है कि उसने हमारे एफ-16 को मार गिराया और हमने उसके खिलाफ एप-16 का इस्तेमाल किया। जहां तक पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) का सवाल है, हमारी वायुसेना ने अपने एयरस्पेस के भीतर ही जेएफ-17 का इस्तेमाल किया।
3) जेएफ-17 हो या एफ-16, मायने रखता है कि हमने दो जेट मार गिराए- पाक
गफूर ने कहा- भारत कहता है कि उसने हमारे एफ-16 को मार गिराया और हमने उसके खिलाफ एप-16 का इस्तेमाल किया। जहां तक पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) का सवाल है, हमारी वायुसेना ने अपने एयरस्पेस के भीतर ही जेएफ-17 का इस्तेमाल किया।
"अब यह एफ-16 रहा हो या फिर जेएफ-17, जिसने दो भारतीय वायुयानों को मार गिराया। अगर एफ-16 का इस्तेमाल किया भी गया है तो उस वक्त केवल यह मायने रखता है कि पीएएफ ने आत्मरक्षा में दो भारतीय जेट मार गिराए।"
"अब यह एफ-16 रहा हो या फिर जेएफ-17, जिसने दो भारतीय वायुयानों को मार गिराया। अगर एफ-16 का इस्तेमाल किया भी गया है तो उस वक्त केवल यह मायने रखता है कि पीएएफ ने आत्मरक्षा में दो भारतीय जेट मार गिराए।"
गफूर ने आगे कहा, "भारत अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी विमान चुन सकता है। वह एफ-16 भी चुन सकता है। लेकिन, आत्मरक्षा के लिए पाकिस्तान के पास हर चीज और सारी चीजों का इस्तेमाल करने का वैधानिक हक है।"
गफूर ने आगे कहा, "भारत अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी विमान चुन सकता है। वह एफ-16 भी चुन सकता है। लेकिन, आत्मरक्षा के लिए पाकिस्तान के पास हर चीज और सारी चीजों का इस्तेमाल करने का वैधानिक हक है।"
"27 फरवरी को हुई घटना अब इतिहास का हिस्सा है। कोई भी पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट भारतीय वायुसेना ने नहीं गिराया था।"
"27 फरवरी को हुई घटना अब इतिहास का हिस्सा है। कोई भी पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट भारतीय वायुसेना ने नहीं गिराया था।"
26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान एक मिग-21 मार गिराया था। भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को कैद कर लिया गया था। हालांकि, उन्हें बाद में पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया था।
26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान एक मिग-21 मार गिराया था। भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को कैद कर लिया गया था। हालांकि, उन्हें बाद में पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया था।
भारत ने अमेरिका को इस बात के सबूत सौंपे हैं कि एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान ने एफ-16 का इस्तेमाल किया था। जबकि, रक्षा डील के तहत अमेरिका ने पाक को इन विमानों के किसी अन्य देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी। इन विमानों का इस्तेमाल पाकिस्तान केवल आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में कर सकता है।
भारत ने अमेरिका को इस बात के सबूत सौंपे हैं कि एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान ने एफ-16 का इस्तेमाल किया था। जबकि, रक्षा डील के तहत अमेरिका ने पाक को इन विमानों के किसी अन्य देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी। इन विमानों का इस्तेमाल पाकिस्तान केवल आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में कर सकता है।
आईएएफ ने 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अम्राम मिसाइल के हिस्सों को दिखाया था। आईएएफ ने कहा था कि यह इस बात का सबूत है कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने एफ-16 विमानों का इस्तेमाल किया था। आईएएफ ने कहा था कि पाक के पास दूसरा कोई ऐसा फाइटर जेट नहीं है, जिसके जरिए अम्राम मिसाइल का इस्तेमाल किया जा सके।
आईएएफ ने 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अम्राम मिसाइल के हिस्सों को दिखाया था। आईएएफ ने कहा था कि यह इस बात का सबूत है कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने एफ-16 विमानों का इस्तेमाल किया था। आईएएफ ने कहा था कि पाक के पास दूसरा कोई ऐसा फाइटर जेट नहीं है, जिसके जरिए अम्राम मिसाइल का इस्तेमाल किया जा सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.