लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। वे ISI के चीफ रह चुके हैं। अब वो जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। जनरल मुनीर वही हैं, जिन्होंने पूर्व PM इमरान खान को आसपास मौजूद भ्रष्टाचार के बारे में बताया था। इसके बाद ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था। 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में भी असीम मुनीर की साजिश थी।
असीम 2018-2019 में 8 महीनों के लिए ISI चीफ रह चुके हैं। इमरान खान ने अपने करीबी फैज हमीद को ISI चीफ बना दिया था और गुजरांवाला कॉर्प्स कमांडर के तौर पर मुनीर का ट्रांसफर कर दिया था। असीम को 2018 में टू-स्टार जनरल के रैंक पर प्रमोट किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पोस्ट को 2 महीने बाद जॉइन किया। लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उनका 4 साल का कार्यकाल 27 नवंबर को खत्म होगा।
असीम भारत विरोधी, रिश्ते सुधरने की उम्मीद नहीं
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर के पाकिस्तान आर्मी चीफ बनने के बाद भारत से रिश्तों में कोई खास बदलाव नहीं आएगा, क्योंकि 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक में मुनीर का ही हाथ था। जिस तरह से हमला हुआ था, उसमें मुनीर की छाप भी देखने को मिली थी। ये सुनियोजित हमला था, जिसे प्लानिंग और ट्रेनिंग के जरिए ही अंजाम दिया जा सकता था।
शमशाद मिर्जा को चेयरमैन ऑफ जॉइंट चीफ्स बनाया
पाकिस्तान मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सैयद असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है। इस बारे में राष्ट्रपति को सूचित कर दिया गया है। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को चेयरमैन ऑफ जॉइंट चीफ्स नियुक्त किया है।
टकराव के लिए तैयार खान
ये खबरें भी पढ़ें...
PAK आर्मी चीफ की फेयरवेल स्पीच, जनरल बाजवा बोले- फौज 70 साल सियासत करती रही; अब दखल नहीं देगी- भाषा सुधारें नेता
पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसके पहले बुधवार को उन्होंने फेयरवेल स्पीच दी। इस भाषण में जनरल बाजवा ने साफगोई दिखाते हुए माना कि मुल्क की सियासत में फौज 70 साल से दखलंदाजी करती रही है, लेकिन अब नहीं करेगी। पढ़ें पूरी खबर...
PAK सेना का बिजनेस 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा,रियल एस्टेट से लेकर बैंक तक का कारोबार; यही करप्शन की जड़
पाकिस्तानी सेना के अफसरों की संपत्ति बेतहाशा है। एक्सपर्ट्स ने इसकी एक ही वजह बताई है- सेना देश का सबसे बड़ा कारोबारी घराना है। वह इंडस्ट्री चलाती है और भ्रष्टाचार में लिप्त है। वहां की संसद में पेश आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करती है। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.