इंटरनेशनल डेस्क। इस्लामाबाद. पुलवामा हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान घबराया गया है। हमले के बाद मास्टरमाइंड गाजी समेत 3 आतंकी मारे गए। पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिससे वह बौखला गया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की ओर से बयान आया है। उन्होंने भारत को सफाई देते हुए कि पुलवामा हमले में हम झूठा आरोप लगाया है। अगर आप हम पर कार्रवाई करेंगे तो हम भी जंग के लिए तैयार हैं। इमरान खान ने कहा कि भारत दुनिया की किसी भी एजेंसी से जांच करा लो, हम तैयार हैं। हम दहशतगर्दी पर भी बात करने को तैयार हैं। हम स्टेबिलिटी चाहते हैं। हमारा अब नया पाकिस्तान है। आप किसी भी तरह की जांच कराना चाहते है तो हमें बताएं। हम एक्शन लेंगे। बता दें पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए है। हमले के बाद और क्या कहा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ऊपर दिए वीडियो में सुने।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.