कोरोना के बीच संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। राज्यसभा में आज होम्योपैथी सेंट्रल काउंसिल (अमेंडमेंट) बिल पास हो गया। इस पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि सरकार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और नीमहकीमी को बढ़ावा दे रही है। ऐसी सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है, जो कहती है कि गौमूत्र पीने से कोरोना का इलाज हो सकता है। सेन के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि नीमहकीमी शब्द के इस्तेमाल से दुख हुआ।
मोदी कैबिनेट से हरसिमरत कौर का इस्तीफा मंजूर
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मिनिस्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। खेती से जुड़े 3 विधेयकों के खिलाफ पंजाब के किसानों का गुस्सा देखते हुए बादल ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने पर गर्व है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.