पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ED ने शनिवार को पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है। 7वें दिन के पूछताछ में पार्थ ने घोटाले में खुलासा करते हुए कहा कि नेताओं के कहने पर नौकरियां दीं।
ED सूत्रों के मुताबिक शनिवार को अर्पिता और पार्थ को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। अर्पिता के घर 28 जुलाई को छापेमारी के दौरान ED को करीब 28 करोड़ कैश मिले थे।
उधर, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स को पुलिस ने हटा दिया है। कैंडिडेट्स अभिषेक से मिलना चाहते थे। पुलिस उन्हें सुबह से हटने का कह रही थी। वो नहीं हटे तो बलपूर्वक हटाया गया।
पेंटहाउस के बारे में जानकारी मिली, 2 फ्लैट भी
ED सूत्रों के अर्पिता के जिस फ्लैट से 22 करोड़ रुपए कैश मिले थे, उस सोसाइटी में पार्थ ने अलग-अलग नामों से एक पेंटहाउस और दो फ्लैट्स खरीद रखे हैं। छापेमारी के बाद सोसाइटी के ऐप से इन फ्लैट्स के बारे में जानकारी हटा दी गई है।
आनंदबाजार पत्रिका ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों के हवाले से बताया कि मकान के 19वीं और 20वीं मंजिल पर दो फ्लैट्स हैं, जबकि सबसे ऊपर पेंटहाउस बनाया गया है। रहवासियों ने बताया कि पार्थ कभी-कभी इस पेंटहाउस में आते थे।
50 करोड़ मिलने के बाद 15 ठिकानों पर छापे की तैयारी में ED
डायमंड सिटी और बीरभूम के करीब 15 ठिकानों पर ED छापेमारी की तैयारी में है। अब तक ED दो ने दो रेड में करीब 50 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं ED की पूछताछ में अर्पिता ने कबूल किया कि सारा पैसा पार्थ का है।
CBI और आयकर विभाग की भी एंट्री हो सकती है
ED की जांच पूरी होने के बाद जल्द ही इस मामले में CBI और आयकर विभाग की भी एंट्री हो सकती है। आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से सवाल-जवाब कर सकता है। यह भी खबर है कि जो 4 कारें गायब हैं, उनका अभी तक पता नहीं लगा है। ED के अधिकारियों को शक है कि इन कारों में रुपए भरकर भेजे गए।
2 बड़े बयान...
अधीर रंजन चौधरी - पार्थ को हटाने से तृणमूल कांग्रेस में सबसे ज्यादा खुश अभिषेक बनर्जी और उनके कैंप के लोग हैं।
पार्थ चटर्जी - मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। वक्त बताएगा कि मुझे हटाना गलत था या सही? ममता के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
अब इस ग्राफिक्स में देखिए शिक्षक भर्ती घोटाले का टाइमलाइन....
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.