• Hindi News
  • National
  • Balasaheb Thorat Vs Nana Patole | Maharashtra Congress Leader Balasaheb Resigns

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने दिया इस्तीफा:पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से नाराज थे, बोले- साथ में काम करना मुश्किल

मुंबई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थोरात ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने से इनकार भी कर दिया था। सोमवार को थोरात ने पटोले से नाराजगी को लेकर पार्टी हाईकमान को लेटर लिखा था। माना जा रहा है कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं और पार्टी में दोबारा आने की संभावना नहीं हैं।

दरअसल, पार्टी की यह लड़ाई तब सामने आई जब बालासाहेब थोरात के बहनोई और नासिक के तत्कालीन MLC सुधीर तांबे ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार होने के बावजूद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और अपने बेटे सत्यजीत तांबे को निर्दलीय चुनाव लड़वाया।

थोरात ने लिखा लेटर, कहा- मेरे बारे में भ्रम फैलाया गया
थोरात ने पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे लेटर में नाना पटोले के खिलाफ शिकायत की थी। लेटर में लिखा था कि अब पार्टी में नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल हो रहा है। साथ ही कहा कि कई फैसले लेने से पहले उनसे कोई सलाह भी नहीं ली जा रही है। मैं इससे दुखी और परेशान हूं। मेरे परिवार के सदस्यों की कड़ी आलोचना हुई, जिसकी कभी उम्मीद नहीं थी। पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान, मेरे बारे में भ्रम और गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

बालासाहेब थोरात ने कहा कि जो राजनीति हुई वो मुझे परेशान करने वाली है और ये सच्चाई है।
बालासाहेब थोरात ने कहा कि जो राजनीति हुई वो मुझे परेशान करने वाली है और ये सच्चाई है।

पार्टी के भीतर की राजनीति, इसकी चर्चा बाहर न हो
उन्होंने कहा कि हाल ही में विधान परिषद के चुनाव हुए। इसमें जमकर राजनीति हुई। सत्यजीत बहुत अच्छे वोटों से जीते, हमें भी उन्हें बधाई देनी चाहिए थी, लेकिन जो राजनीति हुई वो मुझे परेशान करने वाली है और ये सच्चाई है। इस मामले में कांग्रेस आलाकमान को अपनी भावना से अवगत करा दिया है। मेरा मानना है। यह पार्टी के भीतर की राजनीति है, इसकी चर्चा बाहर नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैंने आलाकमान को बताया है कि इस मामले में क्या हुआ है।

बालासाहेब थोराट ने कहा कि हालिया MLC चुनावों के दौरान उनके और उनके परिवार के भाजपा से जुड़े होने की अफवाह फैलाई गई थी। यह अफवाह भी फैलाई गई कि हमें भाजपा टिकट देगी। हमने देखा है कि कैसे ये लोग अफवाह फैलाते हैं, लेकिन कांग्रेस का विचार हमारा विचार है। ये मेरा मानना है।

प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने कहा कि उन्हें लेटर की कोई जानकारी नहीं है, जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने कहा कि उन्हें लेटर की कोई जानकारी नहीं है, जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहेंगे।

पटोले बोले- मुझे लेटर की कोई जानकारी नहीं है
प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने कहा कि उन्हें इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है और अभी तक उनके पास कोई लेटर नहीं पहुंचा है। मुझे नहीं लगता कि थोरात पार्टी नेतृत्व को ऐसा कोई लेटर लिखेंगे। वह हमारे नेता हैं, वह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पास लेटर आने के बाद ही वह कोई टिप्पणी करेंगे।