दिल्ली में इंडिगो प्लेन के इंजन में लगी आग:बेंगलुरु के लिए टेक ऑफ करते समय उठीं चिंगारियां; सभी 184 यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात 9:45 बजे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के इंजन में टेक ऑफ के दौरान आग लग गई। खतरे को भांपते ही पायलट ने इसे रनवे पर ही रोक दिया। इसमें 184 पैसेंजर थे। सभी सुरक्षित हैं। इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी खराबी की वजह से चिंगारी दिखाई दीं।

इस घटना पर DGCA ने कहा कि टेकऑफ के दौरान फ्लाइट के इंजन-2 में जोरदार धमाका सुना गया था, जिसके कारण उसमें आग लग गई। DGCA के मुताबिक आग पर काबू कर फ्लाइट को ग्राउंडेड कर दिया गया है। हादसे की वजह की जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पैसेंजर ने बनाया वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे प्लेन में मौजूद पैसेंजर ने बनाया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक चिंगारी उठने लगती हैं। देखते ही देखते चिंगारी आग का रूप ले लेती है। पायलट तुरंत प्लेन को रनवे पर ही रोक देता है। फिर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक चिंगारियां उठने लगती हैं। देखते ही देखते चिंगारी आग का रूप ले लेती है।
प्लेन टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक चिंगारियां उठने लगती हैं। देखते ही देखते चिंगारी आग का रूप ले लेती है।

एक दिन पहले अकासा की फ्लाइट से टकराया था पक्षी
अहमदाबाद से दिल्ली जा रही अकासा एयरलाइन्स की फ्लाइट से गुरुवार को एक पक्षी टकराया था। घटना के समय बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हवा में 1900 फीट की ऊंचाई पर था। पक्षी के टकराने से विमान का अगला हिस्सा दब गया था।

दो दिन पहले जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाले फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाले विमान को तकनीकी खराबी की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह घटना 26 अक्टूबर की है। विमान में 70 यात्री थे। उड़ान भरने के बाद विमान में एसी का टेंपरेचर मेंटेन नहीं हुआ। इसी वजह से यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में विमान को वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...

स्पाइसजेट के विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग: केबिन-कॉकपिट में धुआं दिखा

12 अक्टूबर को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में केबिन और कॉकपिट में धुआं दिखने के बाद हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। विमान गोवा से हैदराबाद आ रहा था। विमान में 86 यात्री सवार थे। पूरी खबर पढ़ें...

दिल्ली से जबलपुर आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में भर गया धुआं, इमरजेंसी लैंडिंग

विमान के दाहिनी ओर अंदर चिंगारी उठने के बाद धुआं भरना शुरू हुआ था।
विमान के दाहिनी ओर अंदर चिंगारी उठने के बाद धुआं भरना शुरू हुआ था।

1 जुलाई को स्पाइसजेट के विमान में धुआं भरने के बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट के केबिन में जब धुआं दिखा, तब प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

पटना से उड़ान भरते ही विंग में आग लगी, पक्षी टकराने से विमान का इंजन जला

विमान की यह तस्वीर एयरपोर्ट के पास बने एक घर से ली गई है। लाल घेरे में विमान है, जबकि घर पर लगा हुआ झंडा फोरग्राउंड में नजर आ रहा है।
विमान की यह तस्वीर एयरपोर्ट के पास बने एक घर से ली गई है। लाल घेरे में विमान है, जबकि घर पर लगा हुआ झंडा फोरग्राउंड में नजर आ रहा है।

19 जून को पटना एयरपोर्ट से रविवार को उड़ान भरते ही स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-723 के इंजन में आग लग गई थी। पटना से दिल्ली जा रहे विमान में 185 यात्री सवार थे। टेक ऑफ के समय ही विमान के लेफ्ट इंजन में पक्षी घुस गया। इसकी वजह से इंजन से चिंगारी निकलने लगी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...