त्रिशूर के एक चर्च में बने मकबरे पर क्यूआर कोड लगा है। यह मकबरा एक डॉक्टर का है जिनकी केवल 26 साल की उम्र में मौत हो गई थी। क्यू आर कोड स्कैन करते ही डॉक्टर के क्रिएटिव वर्क के वीडियो और फोटो दिखाई देने लगते हैं। परिवार ने बेटे के कामों को दुनिया को बताने के लिए यह तरीका निकाला। यह मकबरा डॉ इविन फ्रांसिस का है। उनके माता-पिता ने कुरियाचिरा के सेंट जोसेफ चर्च में बेटे की कब्र पर क्यूआर कोड लगाया है। क्यूआर कोड को एक वेब पेज से जोड़ा गया है जिसमें इविन के सभी कामों के वीडियो और फोटो शामिल किए गए हैं।
बैडमिंटन खेलते हुए मौत
डॉ इविन के पिता फ्रांसिस ओमान में एक निजी कंपनी में अधिकारी थे। उनकी मां लीना ओमान में इंडियन स्कूल की प्रिंसिपल थीं। इविन को म्यूजिक और स्पोर्ट्स का जुनून था। वे अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ ही अपने जुनून के लिए समय निकाल ही लेते थे। उनके कार्यक्रमों के चलते वे भारतीय समुदाय के बीच लोकप्रिय थे।
2021 में इविन बैडमिंटन खेलते हुए गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
उनके माता पिता अब केरल के त्रिशूर में रहते हैं। उनके पिता फ्रांसिस ने बताया कि हम चाहते थे कि बेटे का जीवन सभी के लिए प्रेरणा बने। इसीलिए हमने यहां उनकी कब्र पर एक क्यूआर कोड लगाया।
मुझे क्यूआर कोड भेजा करता था
इविन ने खुद भी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर कई लोगों की प्रोफाइल बनाई थी। इसलिए उनके माता-पिता ने भी ऐसा ही करने का फैसला किया। बेटे को याद करते हुए पिता ने कहा, वह मुझे जानकारी के लिए बहुत से क्यूआर कोड भेजता था। मैं क्यूआर कोड को स्कैन कर जो जानकारी मेरे काम की होती थी उसे डाउनलोड कर लेता था।
बेटी ने दिया आइडिया
उन्होंने कहा कि मैंने घर पर बात की कि इविन के बारे में लोगों को कुछ बताने के लिए उसके मकबरे पर कुछ लिखवा देते हैं। तब बेटी एवलिन ने कहा कि कब्र पर इविन के बारे में कुछ लिखना काफी नहीं होगा। उसने क्यूआर कोड लगाने का आइडिया दिया। इस पर सभी सहमत हो गए। इसलिए हमने बेटे की प्रोफाइल से जुड़ा एक क्यूआर कोड बनाने का फैसला किया और सोचा कि इसे उसकी कब्र पर रख दें तो, जो लोग कोड को स्कैन करेंगे, उन्हें पता चल जाएगा कि वह क्या था और वह क्या कर सकता था। बेटी ने 10 दिनों में वेब पेज और क्यूआर कोड बना दिया।
बेटे के प्रोग्राम्स के फोटो-वीडियो
पिता ने कहा कि जब बेटी ने पूछा कि क्या क्यूआर कोड को संगमरमर के मकबरे पर प्रिंट कर सकते हैं तो मैंने मकबरा बनाने वाले से इस बारे में पूछा। उसने कहा कि मकबरे पर क्यूआर कोड प्रिंट किया जा सकता है। इस तरह कब्र पर क्यूआर कोड लगा दिया गया।
फ्रांसिस ने कहा कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर बेटे इविन के फोटो, कॉलेज में उसके प्रोग्राम, उसके दोस्तों के बारे में जानकारी मिल जाती है। साथ ही सिंथेसाइजर और गिटार बजाने के प्रोग्राम्स को भी वीडियो में देखा जा सकेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.