• Hindi News
  • National
  • Perfume Body Spray Layer'r Advertisement Controversy | All You Need To Know

बॉडी स्प्रे का ऐड बैन:कंपनी के विज्ञापन पर लोगों ने जताई आपत्ति, I&‌‌‌B मिनिस्ट्री ने लिया एक्शन

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लेयर' आर कंपनी के बॉडी स्प्रे के आपत्तिजनक विज्ञापन को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बैन करने का आदेश दिया है। साथ ही ट्विटर, यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से विज्ञापन हटाने को कहा है। कंपनी के दो विज्ञापनों पर लोग काफी भड़के हुए थे। लोगों ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) को सोशल मीडिया पर टैग करके विज्ञापन को बंद करने की मांग की थी। सरकार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है।

सोशल मीडिया पर भड़के लोग
इन विज्ञापनों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि इस तरह के विज्ञापन रेप कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं। विज्ञापनों लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ASCI को टैग करके कहा था कि इस तरह के विज्ञापन को बंद किया जाए।

इसके​​​​​​ जवाब में ASCI ने लिखा था कि हमें टैग करने के लिए धन्यवाद। यह विज्ञापन नियमों का उल्लंघन है। हमने इस पर तत्काल कार्रवाई की है। कंपनी से विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है और आगे की जांच की जा रही है।

कंपनी के दो विज्ञापनों में यह कंटेंट

पहले विज्ञापन में एक स्टोर पर चार लड़के बातचीत कर रहे हैं। चारों लड़के परफ्यूम की आखिरी बची हुई बोतल देखते हैं, और आपस में चर्चा करते हुए बोलते हैं कि हम चार हैं और "शॉट" सिर्फ एक है तो इसे कौन लेगा। लेकिन इस बातचीत के दौरान विज्ञापन में बॉडी स्प्रे की जगह एक लड़की को दिखाया गया है। लड़की पीछे मुड़ती है, और चारों लड़कों पर गुस्सा करती है, क्योंकि उसे लगता है कि वे उसी के बारे में बात कर रहे हैं।

दूसरा विज्ञापन बेडरूम में एक कपल के साथ शुरू होता है। अचानक से लड़के के चार दोस्त कमरे में घुसते हैं और बेहद ही भद्दा सवाल पूछते हुए बोलते हैं कि लगता है शॉट मारा। अब हमारी बारी। मगर इसी विज्ञापन को पूरा देखने पर मालूम पड़ता है कि दोस्त सिर्फ पूछ रहे थे कि क्या वे कमरे में रखे शॉट परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही इसे लोगों ने देखे तो बवाल मचना शुरू हो गया।

दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने भी ऐड का किया विरोध

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऐड पर आपत्ति दर्ज कराई थी। स्वाति ने कहा कि ‘‘परफ्यूम का ऐड बना रहे हैं या गैंगरेप मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं? किस स्तर के घटियापन को क्रिएटिविटी की आड़ में छुपाकर बेच रहे हैं। ऐसे वाहयात ऐड TV पे चलने से पहले कोई चेक नहीं होता? मैं पुलिस और I&B मंत्रालय को लिख रही हूं।