- Hindi News
- National
- Photo Story| Photos Of Delhi Fire Breaks| Fire In Building Near New Delhi Mundka Metro Station Updates
15 PHOTO में देखें दिल्ली बिल्डिंग अग्निकांड:आग के बाद सब कुछ जल कर राख, 27 मौतें; NDRF की टीम राहत बचाव में जुटी
दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की कुछ तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से आग बुझाने की कोशिश की।
बिल्डिंग से निकाले गए शव ले जाते फायरकर्मी। देर रात तक 27 शव निकाले जा चुके हैं।
राहत और बचाव के दौरान अब तक करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
बिल्डिंग में प्रवेश और निकास की जगह कंजस्टेड होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं।
बिल्डिंग अग्निकांड में भारी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में लगी आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर खिड़कियां तोड़ी और बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बचाया।
पुलिस ने इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है। देर रात NDRF की टीम पहुंची।
आग लगने के करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा।
तस्वीरें अगले दिन सुबह की है। बिल्डिंग में लगी आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया
बिल्डिंग के आस पास मौजूद सारी चीजें आग की चपेट में आ गई। आग में एक बाइक को भी नुकसान पहुंचा।
आग लगने के बाद बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
बिल्डिंग की पहली मंजिल पर CCTV की फैक्ट्री और गोदाम है। भीषण आग के दौरान गोदाम को भी भारी नुकसान पहुंचा।
बिल्डिंग में फायर NOC नहीं थी। पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक हरीश गोयल, वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है।