प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्र को तोड़ने के कई बहाने ढूंढें जाते हैं, लेकिन इस तरह की कोशिशें सफल नहीं होंगीं।
उन्होंने यह बात शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में नेशनल कैडेट कोर (NCC) की 75वीं वार्षिक रैली में कही है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
मां भारती की संतानों के बीच दूध में दरार डालने की कोशिश
PM मोदी ने कहा कि मां भारती की संतानों के बीच दूध में दरार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने NCC कैडेट्स के बीच भरोसा दिलाया कि इस तरह की लाख कोशिशों के बावजूद भारत के लोगों के बीच न कभी मतभेद होगा और न कभी दरार पैदा होगी। मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती।
PM बोले- पूरी दुनिया में चर्चा है कि भारत का समय आ गया है
PM ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भारत के युवा हैं हैं। आज हर तरफ चर्चा है कि भारत का समय आ गया है। पूरी दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है. देश की युवा शक्ति का डंका बज रहा है। PM ने आगे कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके। देश को किसी न किसी बहाने बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये लोग कामयाब नहीं होंगे। एकता का मंत्र ही भारत को वैभव प्राप्त कराने का एकमात्र उपाय है।
रक्षा क्षेत्र में सुधारों का लाभ युवाओं को
भारत के रक्षा क्षेत्र में सुधारों से देश के युवाओं को लाभ मिल रहा है। पिछले 8 सालों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में हमारी बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है। आज, हम सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में महिलाओं की तैनाती देखते हैं। रैली हाइब्रिड डे और नाइट कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जा रही है। इसमें एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
PM मोदी के संबोधन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. PM ने परीक्षा पर चर्चा में क्रिकेट और गुगली का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट्स से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बातचीत की। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में मोदी ने परीक्षा और जीवन में तनाव पर बच्चों के सवालों के जबाव दिए। 'एग्जाम में परिवार की निराशा से कैसे निपटूं' पर छात्रों को टिप्स दी। PM ने घर में मां के मैंनेजमेंट, क्रिकेट की गुगली, पतंग का मांझा, पार्लियामेंट में सांसदों की नोकझोक जैसे उदाहरण देकर बच्चों को समझाया। पूरी खबर यहां पढ़ें...
2. PM मोदी ने नहीं की देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने भीलवाड़ा पहुंचे। मालासेरी डूंगरी में उनके दर्शन के बाद मोदी ने गुर्जरों से कहा कि आपका और हमारा गहरा नाता है। भगवान देवनारायण का जन्म कमल पर हुआ है और हमारी तो पैदाइश ही कमल से है। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि देवनारायण के जन्म का 1111वां वर्ष और भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। जी-20 के लोगो में दुनिया को कमल पर बैठाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.