तवांग पर चीन से झड़प के बाद नौवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ ईस्ट के दौरे पर मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे। वे रविवार को मेघायल के शिलॉन्ग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पीएम मेघालय की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर पहुंचे थे। इसके बाद PM मोदी ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रोड शो भी किया। यहां पीएम ने अगरतला में 4350 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
सबसे पहले जानते हैं, त्रिपुरा के अगरतला में पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर बात की
1. पहले हिंसा की बात होती थी, अब विकास दिख रहा
पीएम मोदी ने अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले नॉर्थ ईस्ट की चर्चा केवल चुनाव होने या हिंसा होने पर होती थी। आज नॉर्थ ईस्ट की चर्चा सफाई, विकास, गरीबों को घर मिलने और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रही है। त्रिपुरा छोटे राज्यों में सबसे स्वच्छ राज्य है।
2. अब त्रिपुरा के युवा अपने राज्य में रहकर बन सकेंगे डॉक्टर
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में त्रिपुरा में बहुत तेजी से विकास हुआ है। आज त्रिपुरा को पहला डेंटल कॉलेज मिल गया है। इससे त्रिपुरा के युवाओं को अपने राज्य में रहकर ही डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा।
3. हमारा फोकस सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना
PM ने कहा कि पिछले 8 साल में नॉर्थ ईस्ट सेक्टर में कई नेशनल हाईवे बने हैं। कई ग्रामीण इलाके सड़कों से भी जुड़े हुए हैं। हमारी डबल इंजन सरकार का फोकस फिजिकल, डिजिटल के साथ-साथ सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर है।
त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है। अगरतला-अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा। इसी तरह भारत, थाइलैंड, म्यामांर हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है।
4. अटल जी ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया
पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट की व्यवस्था की। जबसे आपने दिल्ली में हमें अवसर दिया है, तबसे जनजातीय समुदाय से जुड़े हर मुद्दे को हमने प्राथमिकता दी है। आदिवासी समुदाय की पहली पसंद बीजेपी है।
हाल के गुजरात चुनावों में, बीजेपी ने आदिवासी समुदायों के लिए आरक्षित 27 सीटों में से 24 पर जीत हासिल की। हमने आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को महत्व दिया है।
5. डबल इंजन सरकार का प्रयास, सबको बेहतर अवसर मिले
पीएम ने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले। यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए बीजेपी की सरकार प्रयास कर रही है।
मेघालय के शिलांग में 5 बड़ी बातें
1. विकास में रुकावट बनी ताकतों को रेड कार्ड दिखाया
मेघालय के शिलॉन्ग में मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- फुटबॉल में अगर कोई खिलाड़ी खेल भावना से नहीं खेलता है, तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। ऐसे ही पिछले 8 साल में हमने नॉर्थ-ईस्ट के विकास में रुकावट बनी ताकतों को रेड कार्ड दिखाया है।
2. भ्रष्टाचार और हिंसा की राजनीति को दूर करने की कोशिश कर रहे
पीएम ने कहा कि हम भ्रष्टाचार, पक्षपात, भाई-भतीजावाद, हिंसा, नए प्रोजेक्ट को ठप करने और वोट बैंक की राजनीति को दूर करने के लिए ईमानदारी से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप जानते हैं कि इन बीमारियों की जड़ें काफी गहरी होती हैं। इसलिए मिलकर इन्हें जड़ से उखाड़ना होगा।
3. खेलों को लेकर सरकार नई अप्रोच से आगे बढ़ रही
पीएम ने कहा कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसका लाभ नॉर्थ-ईस्ट के युवाओं को हुआ है। देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॉर्थ-ईस्ट में है।
4. पिछली सरकारों की अप्रोच 'डिवाइड' और हमारी 'डिवाइन'
पीएम ने कहा कि केंद्र की पिछली सरकारों की डिवाइड नॉर्थ-ईस्ट अप्रोच थी और हमारी अप्रोच डिवाइन है। हमारे लिए नॉर्थ-ईस्ट के बॉर्डर एरिया अंतिम मील नहीं मुख्य स्तंभ हैं। हम सीमा से लगे गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
5 हम बॉर्डर एरिया को मजबूत बना रहे हैं
पीएम ने कहा कि पिछली सरकारें सोचती थीं कि अगर हम बॉर्डर एरिया का विकास करेंगे, तो दुश्मन देश को लाभ होगा, लेकिन हम बॉर्डर एरिया को मजबूत गढ़ बनाने जा रहे हैं। हम सीमावर्ती गांवों में बेहतर संपर्क, सड़कों आदि पर काम कर रहे हैं।
मेघालय CM बोले- मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ-ईस्ट एक दिन बदलेगा
मेघालय CM कोनराड संगमा ने कहा- पहले हमारे राज्य में सिर्फ 500 करोड़ रुपए आवंटित होते थे, आज हमारे राज्य के लिए 1500 करोड़ आवंटित होते हैं। इसका लाभ हर गांव को मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ-ईस्ट एक दिन बदलेगा।
शाह बोले- PM बनने के बाद 50 से ज्यादा बार यहां आए मोदी
अमित शाह ने इस मौके पर कहा- हमने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल NEC के कार्यों की सराहना की है, बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है। अब हर 15 दिन में एक मंत्री नॉर्थ-ईस्ट का दौरा करता है और नरेंद्र मोदी जी ने PM बनने के बाद 50 से ज्यादा बार इस क्षेत्र का दौरा किया है।
शाह ने कहा- पहले पूरा पूर्वोत्तर शटडाउन, हड़ताल, बम विस्फोट और गोलीबारी के लिए जाना जाता था। विभिन्न संगठनों के उग्रवादियों ने पूर्वोत्तर के लोगों को प्रभावित किया, स्थानीय पर्यटन और उद्योग भी नहीं बढ़ रहे थे।
8 वर्षों के भीतर उग्रवाद की घटनाओं में 74% की गिरावट देखी गई है। सुरक्षाकर्मियों पर हमलों की घटनाओं में 60% की कमी आई है। जहां तक नागरिक मौतों का संबंध है, यह 89% कम हो गई है और लगभग 8,000 युवाओं ने आत्मसमर्पण किया है। यह पीएम नरेंद्र मोदी की एक बड़ी उपलब्धि है।
शाह बोले- मेघालय में AFSPA पूरी तरह से हटा लिया गया
गृह मंत्री ने कहा- आज, असम का 60% क्षेत्र AFSPA मुक्त है। मणिपुर के 6 जिलों के 15 पुलिस थानों की सीमा अब AFSPA मुक्त है। अरुणाचल प्रदेश का केवल एक जिला AFSPA में शामिल है। नगालैंड में इसे 7 जिलों से हटा लिया गया है और त्रिपुरा और मेघालय में AFSPA पूरी तरह से हटा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। पूर्वोत्तर में शांति छाई हुई है। इससे पहले, AFSPA को निरस्त करने के लिए बहुत सारी मांगें की गई थीं। अब किसी को मांग करने की आवश्यकता नहीं है, दो कदम आगे रहकर सरकार AFSPA को निरस्त करने की पहल कर रही है।
त्रिपुरा और मेघालय में अगले दो महीनों में चुनाव
त्रिपुरा और मेघालय दोनों में अगले दो महीनों में चुनाव होने हैं और इसे भाजपा के लिए महत्वपूर्ण चुनाव के रूप में देखा जा रहा है। गुजरात में प्रचंड जीत के बाद भाजपा अपना ध्यान इन राज्यों पर केंद्रित कर रही है। सभी 8 पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री NEC समारोह में भाग ले रहे है, जिसे भाजपा एक अवसर मान रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.