• Hindi News
  • National
  • PM Modi Updates; PM Visit To Jammu And Kashmir Today Inaugurate Projects Worth 20 Thousand Crores

जम्मू में मोदी का ऐतिहासिक दौरा:पीएम ने 20 हजार करोड़ की सौगात दी, कहा- लोकतंत्र J&K की जड़ों तक पहुंचा, ये देश के लिए मिसाल

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। सांबा में पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचकर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर लोगों का अभिवादन किया। यहां पीएम ने 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि इन प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। मोदी सरकार में लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर की जड़ों तक पहुंचा है।

इस दौरान उन्होंने सांबा ग्राम सभा की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा- मैं लाल किले से सबका प्रयास बोलता हूं। पल्ली के नागरिकों ने यह करके दिखाया है, ये देश के लिए मिसाल है। आजादी का अमृत काल यानी आने वाले 25 साल में जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा।

मोदी ने कहा- यहां के पंच और सरपंच बता रहे थे कि यहां कार्यक्रम तय हुआ तो सरकार के लोग और कॉन्ट्रैक्टर्स आते थे, यहां कोई ढाबा नहीं है। यहां लंगर नहीं चलता है। ये लोग आ रहे हैं तो उनके खाने का क्या करें। सबने मुझे बताया कि हर घर से कोई 20 रोटी लाता और कोई 30 रोटी। 10 दिन से गांव वालों ने सभी को खाना खिलाया है।

अब कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- न ये जगह मेरे लिए नई है और न मैं आपके लिए नया हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि आज यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है।

पीएम ने कहा कि अमृत सरोवर अभियान में हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है।
पीएम ने कहा कि अमृत सरोवर अभियान में हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है।

शहीद के परिवार से कराएं अमृत सरोवर का शिलान्यास
पीएम ने कहा-आजादी का अमृत काल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है, इसमें ग्राम पंचायत की भूमिका अहम है। पंचायतों की इसी भूमिका को समझते हुए हमने अमृत सरोवर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हमें अगले वर्ष 15 अगस्त तक हर जिले में 75 अमृत सरोवर तैयार करने है। साथ ही ग्राम पंचायतों में जो नीम, बरगद, पीपल के पौधे हैं, उन्हें शहीदों का नाम दें। वहीं ग्राम पंचायत में किसी अमृत सरोवर का शिलान्यास करना हो तो उसे शहीद के परिवार के हाथों से करवाएं।

दूरियां मिटाना हमारी प्राथमिकता है
पीएम मोदी ने कहा, जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है दूरियां मिटाने पर भी होता है। दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की, इनको दूर करना आज हमारी प्राथमिकता है।

महीनेभर में कश्मीर में योजनाएं लागू हो जाती हैं
आजादी के बाद कई साल तक कश्मीर विकास से अछूता रहा, लेकिन मोदी सरकार ने आकर बाबा साहब के सपनों को भी पूरा किया है। केंद्र की योजनाएं तेजी से लागू हो रही हैं। पहले दिल्ली से फाइल चलती थी और कश्मीर पहुंचने में 3-4 हफ्ते लग जाते थे। अब इतने समय में कश्मीर में योजनाएं लागू हो जाती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके दादा-दादी को जिस मुसीबत में जीना पड़ा, वो आपको और आपके बच्चों को नहीं होगीं, मेरी बात पर विश्वास करिए।

पीएम बोले- हिंदुस्तान ने ग्लासगो के संकल्प को जम्मू-कश्मीर की छोटी पंचायत पल्ली में लागू कर दिखाया है।
पीएम बोले- हिंदुस्तान ने ग्लासगो के संकल्प को जम्मू-कश्मीर की छोटी पंचायत पल्ली में लागू कर दिखाया है।

मोदी बोले- 2020 तक देश को कार्बन न्यूट्रल बनाने का संकल्प है। इस दिशा में जम्मू-कश्मीर ने बड़ी पहल की है। हिंदुस्तान ने ग्लासगो के संकल्प को जम्मू-कश्मीर की छोटी पंचायत पल्ली में लागू किया गया। ये पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत की तरफ आगे बढ़ रही है। इस बड़ी उपलब्धि और विकास के कामों के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी, रतले जल विद्युत परियोजना (850 मेगावाट) का उद्घाटन किया। साथ ही क्वार जल विद्युत परियोजना (540 मेगावाट) का भी शिलान्यास किया।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की।

बता दें कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पीएम का यह पहला दौरा है। पीएम ने सांबा जिले की पल्ली पंचायत से देश की ग्राम सभाओं को ऑनलाइन संबोधित किया, यह कार्यक्रम 3 घंटे तक चला। प्रधानमंत्री की इस सभा से ठीक पहले जम्मू के सांबा में एक ब्लास्ट हुआ। इस जगह से 12 किमी दूर प्रधानमंत्री की सभा हुई। जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट एक खेत में हुआ।

पीएम ने देश की ग्राम सभाओं को ऑनलाइन संबोधित किया।
पीएम ने देश की ग्राम सभाओं को ऑनलाइन संबोधित किया।

अमृत सरोवर की शुरुआत हुई
जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नामक एक नई पहल भी शुरू की। पीएम ने ट्वीट कर कहा था, 'मैं अमृत सरोवर पहल का उद्घाटन करने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे जल निकायों को फिर से जीवित करने और पानी की हर बूंद को संरक्षित करने का सामूहिक प्रयास है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिलों में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।'

बनिहाल काजीगुंड टनल 8.45 किलोमीटर लंबी है।
बनिहाल काजीगुंड टनल 8.45 किलोमीटर लंबी है।

बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन
पीएम ने 3,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया। पीएमओ के अनुसार, 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम करेगी।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे के तीन रोड पैकेज की आधारशिला
इसके अलावा, पीएम मोदी ने 7,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस के तीन रोड पैकेज की आधारशिला रखी। ये 4/6 लेन एक्सेस नियंत्रित दिल्ली-कटरा-अमृतसर एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए है। इसके तहत NH-44 पर बाल्सुआ से गुरहा बैलदारन, हीरानगर; गुरहा बैलदारन, हीरानगर से जाख, विजयपुर और जख, विजयपुर से कुंजवानी, जम्मू, जम्मू से जम्मू एयरपोर्ट तक होगा।

चिनाब नदी पर रातले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।
चिनाब नदी पर रातले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।

रातले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने रतले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपए की लागत से 850 मेगावाट की रतले और 4,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 540 मेगावाट की क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा।

जम्मू और कश्मीर में जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए, 100 केंद्रों को फंक्शनल बनाया गया है।

पीएम ने पल्ली पंचायत में 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया।
पीएम ने पल्ली पंचायत में 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया।

पल्ली पंचायत में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन
पीएम ने पल्ली में 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का भी उद्घाटन किया। इससे पाली कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बन गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को SVAMITVA कार्ड सौंपा। साथ ही अच्छा काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कार भी दिया।

पल्ली गांव में मंच के पास सिक्योरिटी का जायजा लेते सुरक्षाकर्मी।
पल्ली गांव में मंच के पास सिक्योरिटी का जायजा लेते सुरक्षाकर्मी।

INTACH फोटो गैलरी का दौरा
प्रधानमंत्री ने INTACH फोटो गैलरी का भी दौरा किया। इस गैलरी में क्षेत्र की ग्रामीण विरासत को दर्शाया गया है, और नोकिया स्मार्टपुर, एक ग्रामीण उद्यमिता-आधारित मॉडल है, जिसे भारत में स्मार्ट गांव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रशासन ने इसे भव्य और यादगार बनाने की पूरी कोशिश की।