केंद्र सरकार ने 27 मार्च से रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। देश में कोरोना केस में गिरावट को देखते हुए यह ऐलान किया गया है।
कोरोना की वजह से करीब दो साल पहले मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाई थी। जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि नए आदेश के तहत एयर बबल व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।
आज की अन्य बड़ी खबरें..
पाकिस्तान के सिबी में मेले के दौरान फिदायीन हमला, 5 की मौत; राष्ट्रपति के जाने के बाद हुआ धमाका
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को फिदायीन हमला हुआ है। बलूचिस्तान के सिबी जिले के थांडी सरक के पास हुए हमले में पाकिस्तानी सुरक्षाबल के 5 जवान मारे गए हैं। वहीं, 28 लोग घायल हुए हैं। ये ब्लास्ट सिबी में होने वाले सालाना मेले के दौरान हुआ। हमले में घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ब्लास्ट से आधे घंटे पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी मेले में शामिल हुए थे। पिछले हफ्ते ही पेशावर की एक मस्जिद में भी फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 56 नमाजियों की मौत हुई थी और 190 लोग घायल हो गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
पाक PM इमरान खान के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, स्पीकर दो हफ्ते में शुरू करेंगे कार्यवाही
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मंगलवार को संसद में विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। पाकिस्तानी संविधान के अनुसार अब स्पीकर असद कैसर इस मसले पर दो हफ्ते के भीतर संसद की कार्यवाही शुरू करेंगे। इससे पूर्व पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया था।
बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की कठपुतली बताया। सोमवार को एक रैली में उन्होंने कहा- इमरान खान ने देश की क्षमता से तीन गुना ज्यादा कर्ज की भीख मांगी है। इमरान खान और उनकी पार्टी आर्थिक मोर्चे पर विफल है और जनता ने उनकी नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया है।
जरदारी ने कहा था कि या तो इमरान खान और उनकी सरकार 24 घंटे में इस्तीफा दे वरना उन्हें डेमोक्रेटिक तरीके से पद से हटा दिया जाएगा। वहीं, इमरान खान ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर प्रक्रिया देते हुए इसके गिर जाने का भरोसा जताया है। उनका कहना था कि अविश्वास प्रस्ताव के विफल होने के बाद विपक्ष को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
LAC मुद्दे पर भारत- चीन की मीटिंग; 11 मार्च को होगी 15वीं कोर कमांडर लेवल की वार्ता
पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है। इस मसले पर दोनों देशों के बीच 15वीं कोर कमांडर लेवल की बातचीत को लेकर सहमति बन गई है। यह मीटिंग 11 मार्च को होगी, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के कमांडर भारतीय सीमा की तरफ चुशुल मोल्डो में मुलाकात करेंगे।
इस मसले पर पहले भी 14 दौर की बातचीत हो चुकी है। 12 जनवरी को हुए 14वें दौर की वार्ता 12 जनवरी को हुई थी। इस मीटिंग में पैंगोंग त्सो लेक के उत्तरी और दक्षिणी किनारे, गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग इलाकों का समाधान हुआ था।
दिल्ली की दो प्लास्टिक फैक्ट्रियों में लगी आग; मौके पर पहुंची दमकल की 25 गाड़ियां
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को दो प्लास्टिक फैक्ट्रियों में आग लग गई। मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची हैं। फिलहाल आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
नवीन शेखरप्पा का शव लाने पर फंसा पेंच, CM बोम्मई बोले- गोलाबारी रुकते ही बॉडी लाई जाएगी
यूक्रेन में रूसी गोलाबारी में मारे गए MBBS स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा का शव भारत लाने में पेंच फंसता नजर आ रहा है। कर्नाटक के CM बासवराज बोम्मई ने कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर ने जानकारी दी है कि नवीन का शव यूक्रेन की ही मॉर्चुरी में रखा है। जब वहां रूसी हमले रुक जाएंगे तभी नवीन का शव भारत लाया जाएगा। नवीन खार्किव में खाना लेने बंकर से बाहर निकले थे और गोली का शिकार हो गए थे।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की नकली वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने फर्जी हेलिकॉप्टर बुकिंग वेबसाइटों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। टिकट उपलब्ध कराने की आड़ में भक्तों को कई समय से ठगने के लिए फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर एक्शन लिया है। श्राइन बोर्ड के CEO ने कहा यात्रियों को जाल में न फंसने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुकिंग केवल हमारी ऑफिशियल वेबसाइट या फोन एप्लिकेशन पर की जा सकती है, और कहीं नहीं। हमने ऐसी वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए Google से अपील भी की है। मामले की जांच की जा रही है।
अमेरिका के आयोवा में स्कूल के बाहर गोलीबारी; 3 स्टूडेंट्स घायल
मध्य पश्चिमी अमेरिकी राज्य आयोवा की राजधानी डेस मोइनेस के एक स्कूल के बाहर सोमवार को गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में स्कूल के तीन स्टूडेंट्स घायल हो गए, इनमें दो लड़के और एक लड़की हैं। तीनों स्टूडेंट्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है।
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
मध्य इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। बताया गया कि उत्तरी सुलावेसी प्रांत में भूकंप आया है। फिलहाल भूकंप से हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही बढ़ गई CNG की कीमत
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही जनता को महंगाई का पहला झटका लगा है। दिल्ली-NCR समेत देश के कुछ अन्य शहरों में CNG की कीमत बढ़ी है। राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 50 पैसे प्रति किलो और नोएडा में CNG कीमत 1 रुपए प्रति किलो बढ़ गई है। ये नई कीमतें आज, यानी 8 मार्च से लागू हो रही हैं।
महिला दिवस पर कच्छ में होने वाले सेमिनार को संबोधित करेंगे PM मोदी
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर PM मोदी कच्छ में होने वाले एक सेमिनार को संबोधित करेंगे। यह सेमिनार धोरदो गांव स्थित एक महिला संत शिविर में आयोजित हो रही है। संगोष्ठी का उद्देश्य समाज में महिला संतों की भूमिका और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को पहचान देने के लिए किया जा रहा है।
कंधार विमान अपहरण में शामिल रहे जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या
1999 कंधार विमान अपहरण मामले में शामिल पांच आतंकियाें में से एक जहूर मिस्री की पाकिस्तान के कराची में हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ता विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। तब 154 यात्रियाें और क्रू मेंबर्स को छुड़ाने के बदले में भारत काे मसूद अजहर सहित तीन खतरनाक आतंकियों को रिहा करना पड़ा था। पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की एक मार्च काे कराची में अख्तर काॅलाेनी स्ट्रीट 4 में गाेली मार कर हत्या की गई।
जहूर कई साल से जाहिद अखुंद की नई पहचान से कराची में रह रहा था। अख्तर कॉलोनी में वह क्रीसेंट फर्नीचर शोरूम चलता था। उसकी अंतिम यात्रा में रऊफ असगर सहित जैश-ए-मोहम्मद के कई बड़े आतंकी शामिल हुए थे। रऊफ जैश का ऑपरेशनल चीफ और उसके सरगना मसूद अजहर का भाई है। पाकिस्तानी मीडिया ने जहूर की मौत की खबर असली नाम छिपाकर चलाई थी। खबरों में कहा गया था कि कराची में व्यापारी की हत्या की गई है। बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को पाक आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के इस विमान का नेपाल से अपहरण कर लिया था। वे इसे कंधार ले गए थे।
लेह में 2 साल बाद क्लास 6 से बारहवीं तक के स्कूल फिर खुले
लद्दाख के लेह में दो साल बाद स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए हैं। कोरोना के मामले कम होने पर जिले में क्लास 6 से बारहवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। इससे पहले कारगिल के छठवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूलों को 1 मार्च को खोल दिया गया था। 11 मार्च से जिले में पांचवी तक के स्कूल भी खुल जाएंगे।
RSS पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को पेशी से छूट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुनवाई के दौरान पेशी से छूट दे दी। अदालत को शिकायतकर्ता राजेश कुंटे के मानहानि मामले में सोमवार को गांधी द्वारा RSS के खिलफ कथित तौर पर दिए गए बयानों से संबंधित साक्ष्य दर्ज करने थे। वकील नारायण अय्यर ने अपने मुवक्किल के लिए पेश होने से छूट मांगी। अय्यर ने बताया कि एफसीजेएम जेवी पालीवाल की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 22 मार्च तय की है।
मुर्शिदाबाद में BSF के दो जवानों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग, दोनों की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में BSF के दो जवानों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई। घटना मुर्शिदाबाद के जलांगी में हुई। दोनों जवानों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बंदूक उठा ली और एक-दूसरे पर फायर कर दिया। एक दिन पहले अमृतसर में भी आपसी विवाद के चलते फायरिंग में पांच जवानों की मौत हो गई थी।
क्या सीजन के अंत में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने जा रहे हैं रोनाल्डो
फुटबॉल के सबसे बड़े ग्लोबल स्टार्स में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो कथित तौर पर सीजन के अंत में मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो पेरिस सेंट-जर्मेन में शामिल होने पर जोर दे रहे हैं।
तेलंगाना के रामागुंडम में कोयला खदान धंसी, 3 मजदूर और एक मैनेजर की दबने से मौत
तेलंगाना के रामागुंडम की एक खदान में सोमवार को हुए हादसे में चार लोगों की जिंदा दफन होने से मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में तीन कोयला मजदूर और सरकारी स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) का एक मैनेजर शामिल है।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि खदान की छत गिरने के बाद यह हादसा हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि दुर्घटना के समय मजदूर कोयला काट रहे थे। घटना के बाद SCCL अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि घायलों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। घटनास्थल रामागुंडम, पेद्दापल्ली जिले में है। यह राजधानी हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर है।
वोटिंग खत्म होते ही गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे पंजाब के CM चन्नी
विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होते ही पंजाब के CM चरणजीत सिहं चन्नी गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। मीडिया से बातचीत में चन्नी ने कहा- मैं आज अमित शाह से मिलने आया था। हमारी प्रमुख समस्या BBMB को लेकर है। हम चाहते हैं कि पहले जैसे ऑफिसर्स लगाए जाते थे, वैसे ही लगने चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से दिक्कतें आ रही हैं कि ये बाहर के लोग लगाना चाहते हैं। इसे लेकर गृह मंत्री से अपील की गई है कि इस पर विचार करें। वहीं, एक्जिट पोल पर चन्नी ने कहा कि अब ये बक्से ही बताएंगे कि क्या होना है, तो इंतजार कीजिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.