पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली. वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान से सटे पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात अभ्यास किया। इस दौरान फाइटरजेट्स ने सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी। रात करीब 1.30 बजे विमानों की गड़गड़ाहट सुनकर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। दो दिन पहले पाकिस्तान के विमानों ने पीओके में ऐसा ही अभ्यास किया था। भारतीय वायुसेना के इस अभ्यास को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पंजाब के अमृतसर में लोगों ने कई बार धमाकों जैसी आवाजें सुनीं। इसके बाद ट्विटर पर अमृतसर ट्रेंड करने लगा। इसके मद्देनजर अमृतसर के एडीसीपी ने रात को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर भरोसा न करें। सब कुछ ठीक है।
I just heard what sounds like 2 bomb blast at 1:15 am. Is that what it is? #amritsarblast #amritsar @cnnbrk @aajtak @ndtvfeed
— Amandeep saini (@aman_saini) March 14, 2019
Loud sounds heard in amritsar at 1:15 am. And some are saying that two fighter jets were flying above so it can be the sonic boom of the jets
— sushantjoshi (@sushantjoshi008) March 14, 2019
Authorities please clarify #amritsar @aajtak @ptcnews @cpamritsar
एलओसी के 10 किमी करीब से गुजरे थे पाक के विमान
दो दिन पहले भारतीय वायुसेना के राडार ने पुंछ सेक्टर में दो पाकिस्तानी एयरफोर्स जेट्स को डिटेक्ट किया, जो सरहद से 10 किमी करीब से गुजर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सरहद पर रात में जेट्स की सुपरसोनिक बूम सुनाई दी थी। पाक लगातार ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। पाक ने पिछले 15 दिनों में 8 यूएवी राजस्थान सीमा पर भेजे गए। सभी को भारतीय सेना के द्वारा मार गिराया गया।
एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच तनाव
26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की थी। इसके अगले दिन पाक के एफ-16 विमानों ने कश्मीर में घुसपैठ कर भारत के सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की थी। एफ-16 को भारत के मिग-21 विमानों ने खदेड़ा। मिग के पायलट अभिनंदन ने पाक के एक विमान को मार गिराया। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंपा था।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.