• Hindi News
  • National
  • Purvanchal Expressway Photos Update; Narendra Modi | IAF Rafale Mirage Air Force Airshow Sukhoi

PHOTO में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे:हरक्युलिस से एक्सप्रेस-वे पर उतरने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री, 3 इमरजेंसी एयरस्ट्रिप वाला UP पहला राज्य बना

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एयरफोर्स ने इतिहास रच दिया। मोदी के सामने वायुसेना के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर ने एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई इमरजेंसी एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग की। यहां मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा। इन कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का नजारा भी पेश किया।

एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32, सूर्यकिरण जैसे प्लेन शामिल हुए। इस एयर स्ट्रिप के बनने के बाद एक्सप्रेस वे पर 3-3 एयर स्ट्रिप वाला UP देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्यूलिस जैसे जहाज सफलतापूर्वक उतार चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने पहुंचे।

मोदी ने एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। वे हरक्युलिस विमान से किसी एक्सप्रेस वे पर पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। यह UP का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर के एरिया पर सुरक्षा घेरा बनाया गया।

302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहले UP का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इससे 39 किमी ज्यादा लंबा है। 2024 में मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाएगा, इसकी लंबाई 594 किमी होगी।
302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहले UP का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इससे 39 किमी ज्यादा लंबा है। 2024 में मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाएगा, इसकी लंबाई 594 किमी होगी।
टच एंड गो ऑपरेशन के तहत फाइटर जेट्स ने एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन किया।
टच एंड गो ऑपरेशन के तहत फाइटर जेट्स ने एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। इस एक्सप्रेस-वे से यातायात की सुविधा मिलने के साथ ही सेना को भी मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। इस एक्सप्रेस-वे से यातायात की सुविधा मिलने के साथ ही सेना को भी मदद मिलेगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का तीसरा ऐसा हाईवे है, जिस पर लड़ाकू विमान लैंड कर सकेंगे। इसके बाद 2024 तक मेरठ-प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेस-वे तैयार होना है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का तीसरा ऐसा हाईवे है, जिस पर लड़ाकू विमान लैंड कर सकेंगे। इसके बाद 2024 तक मेरठ-प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेस-वे तैयार होना है।
रविवार को AN 32 विमान को एयर स्ट्रिप पर उतार कर ट्रायल किया गया था। पिछले कई दिनों से इस तरह रिहर्सल की जा रही है।
रविवार को AN 32 विमान को एयर स्ट्रिप पर उतार कर ट्रायल किया गया था। पिछले कई दिनों से इस तरह रिहर्सल की जा रही है।
फाइटर प्लेन की लैंडिंग में सक्षम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप की सैटेलाइट से ली गई फोटो।
फाइटर प्लेन की लैंडिंग में सक्षम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप की सैटेलाइट से ली गई फोटो।
खबरें और भी हैं...