• Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Sonia Gandhi Vs ED Interrogation| National Herald Corruption Case

सोनिया की सांस नली में फंगल इन्फेक्शन:मां की बीमारी के कारण राहुल ने मांगी थी ED से मोहलत, अब सोमवार को पूछताछ होगी

नई दिल्ली9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अब सोमवार को पूछताछ होगी। राहुल की अपील पर एजेंसी ने पूछताछ 3 दिन के लिए टाल दी है। राहुल को गुरुवार के ब्रेक के बाद शुक्रवार को ED के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन सोनिया गांधी की खराब तबीयत के कारण उन्होंने पूछताछ पोस्टपोन करने कहा था।

दरअसल सोनिया को सांस नली के निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन हो गया है, जिसके कारण गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसलिए ED राहुल को सोमवार को पूछताछ के लिए आने के संबंध में नया समन जारी करेगी।

सोनिया 12 जून से हॉस्पिटल में एडमिट
सोनिया गांधी को सांस नली में संक्रमण हो गया था। यह जानकारी कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी की। कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमैया ने कहा कि कोरोना होने के बाद उनकी नाक से खून बहने लगा था, जिसके बाद 12 जून को उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया। अब पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रमेश ने बताया कि सांस नली की निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन का भी पता चला।

23 जून को सोनिया से होनी है पूछताछ
ED ने सोनिया गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को तलब किया है। राहुल गांधी से जांच एजेंसी पहले ही पूछताछ कर रही है। उध्रर, राहुल से 3 दिनों में 30 घंटे पूछताछ हो चुकी है। एक तरफ जहां ED अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं राहुल गांधी खुद भी कहने लगे कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी।

राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

दूसरी तरफ, राहुल से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को 8 राज्यों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ज्यादातर राज्यों में राज भवन का घेराव किया गया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ।

रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा
गुरुवार को हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा। रेणुका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रेणुका ने अपनी सफाई में कहा- मैंने हमला नहीं किया। मैंने बैलेंस खो दिया था इसलिए मैंने उससे कहा कि यदि आप हिले, तो मुझे खुद को गिरने से बचाने के लिए आपको पकड़ना होगा। मैं उस आदमी से माफी मांगूंगी।

राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा। बाद में सफाई देते हुए कहा- बैलेंस बिगड़ रहा था। अगर उसका सहारा नहीं लेती तो गिर जाती।
राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा। बाद में सफाई देते हुए कहा- बैलेंस बिगड़ रहा था। अगर उसका सहारा नहीं लेती तो गिर जाती।

राज्यसभा सांसद ने यह भी कहा कि हमारे साथ बदसलूकी करने के लिए पुलिस भी माफी मांगे। हमारे आसपास इतने सारे पुरुष पुलिसकर्मी क्यों थे?

राहुल बोले- जितने सवाल हों, आज ही पूछ लो
राहुल गांधी और कांग्रेस ED पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ED केंद्र के कहने पर राहुल को रोज बुलाकर परेशान कर रही है। पूछताछ के दूसरे दिन राहुल ने अधिकारियों से नाराजगी में कहा था कि उन्हें जितने भी सवाल पूछने हैं, आज ही पूछ लें, बार-बार बुलाकर परेशान न करें। इससे हमारे कार्यकर्ता भी परेशान हो रहे हैं।

पुलिस ने कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया था। वे राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस ने कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया था। वे राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

राहुल के आरोप से अरुण वोरा का इनकार, कहा- कांग्रेस नेतृत्व और वोराजी गलत नहीं हो सकते

एक इंटरव्यू में मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने कहा - राहुल गांधी इस तरह मेरे पिता पर आरोप नहीं लगा सकते।
एक इंटरव्यू में मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने कहा - राहुल गांधी इस तरह मेरे पिता पर आरोप नहीं लगा सकते।

ED की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयानों पर मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने प्रतिक्रिया दी। दरअसल, कहा जा रहा है कि नेशनल हेराल्‍ड केस में पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने ट्रांजेक्शन में पार्टी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था। राहुल गांधी के मुताबिक, AJL और यंग इंडिया के बीच हुई लेनदेन के तमाम ट्रांजेक्शन मोतीलाल वोरा ही देखते थे।

एक इंटरव्यू में अरुण वोरा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका मानना ​​​​है कि राहुल गांधी उनके पिता के खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। ये निराधार आरोप हैं। कांग्रेस नेतृत्व गलत नहीं हो सकता और न ही वोराजी। पढ़े पूरी खबर...

दिल्ली: दीपेंद्र हुड्‌डा नजरबंद, घर के बाहर बैरिकेडिंग

ED की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सांसद दीपेंद्र हुड्डा को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया।
ED की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सांसद दीपेंद्र हुड्डा को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया।

दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। इस बीच, गुरुवार को हिरासत में लिए गए सचिन पायलट ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा- पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। हम गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर सरकार पर दबाव बनाएंगे, ताकि एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। पढ़ें पूरी खबर...