• Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Cambridge Speech Controversy | Rahul Gandhi Parliament Panel Meeting

राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज स्पीच पर सफाई दी:केवल भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाया, इसके लिए मुझे एंटी नेशनल नहीं कह सकते

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राहुल गांधी 1 मार्च को लंदन गए थे, जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी स्पीच के दौरान भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे। - Dainik Bhaskar
राहुल गांधी 1 मार्च को लंदन गए थे, जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी स्पीच के दौरान भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे।

विदेश मंत्रालय की कमेटी की मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्रिटेन में दिए बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरा बयान किसी देश या सरकार को लेकर नहीं था। राहुल बोले- मेरा बयान एक व्यक्ति को लेकर था। मैंने भारत के लोकतंत्र के संबंध बात कही। इस मुद्दे पर किसी भी दूसरे देश को दखलंदाजी के लिए नहीं कहा है।

राहुल ने यह भी कहा कि केवल भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाया, इसके लिए मुझे एंटी नेशनल नहीं कह सकते हैं।

राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद के बाहर धरना दिया।
राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद के बाहर धरना दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने पार्लियामेंट्री कंसल्टेटिव कमेटी की शनिवार को मीटिंग बुलाई थी। इसमें जी-20 में भारत की प्रेसीडेंसी को लेकर चर्चा हुई थी। शुरुआत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर प्रेजेंटेशन भी दिया। इसी बैठक के दौरान राहुल गांधी ने यह बयान दिए हैं।

भाजपा सांसद ने मुद्दा उठाया, राहुल ने जवाब दिया
एक भाजपा सांसद ने यह सवाल उठाया कि कुछ नेता विदेशों में भारतीय लोकतंत्र के बारे में बोलकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के बाद राहुल गांधी ने बयान पर सफाई दी। राहुल ने कहा- लंदन में मैंने केवल भारतीय लोकतंत्र का मुद्दा उठाया और मेरा विश्वास है कि यह भारत का अंदरूनी मुद्दा है और हम इसे सुलझा लेंगे।

भारत की G20 अध्यक्षता पर विदेश मामलों के लिए संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता एस जयशंकर ने की।
भारत की G20 अध्यक्षता पर विदेश मामलों के लिए संसदीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता एस जयशंकर ने की।

जयशंकर ने राहुल को रोका, कहा- नेता संसद में बोलें
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि भाजपा सांसद ने राहुल को रोकने की कोशिश की और कहा कि ऐसे मुद्दों पर जवाब देने के लिए यह उचित मंच नहीं है। विपक्ष के सांसदों ने राहुल का सपोर्ट किया और कहा कि राहुल गांधी को सफाई देने का पूरा अधिकार है। इसके बाद जयशंकर ने इस बहस को रोका और कहा कि इस बारे में नेताओं को जो भी बोलना है, वो संसद में बोलें। राहुल गांधी से एस जयशंकर ने कहा कि कमेटी के विषय पर ही बात कीजिए, राजनीतिक मुद्दों पर नहीं।

राहुल के बयान से उठे विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

PM मोदी बोले- कुछ लोग देश को नीचा दिखा रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि जब देश संकल्प से भरा है ऐसे में कुछ लोग देश को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत का मनोबल तोड़ने की बातें भी होती रहती हैं। PM ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब कहीं पर भी शुभ होता है तो काला टीका लगाते हैं। आज इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी कैसे खत्म कर सकती है संसद से राहुल की सदस्यता

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत की है कि ऐसे भाषण किसी भी भारतीय और खासकर सांसद के आचरण पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। ऐसे में विशेष कमेटी बनाकर उनके आचरण की जांच की जाए और लोकसभा सदस्यता रद्द की जाए। क्या राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की जा सकती है? पहले कब-कब आए ऐसे मामले? राहुल की सदस्यता खत्म करने में बीजेपी की चिंता क्या है? भास्कर एक्सप्लेनर में पढ़ें सवालों के जवाब…

खबरें और भी हैं...