पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजस्थान में गुरुवार को सबसे ज्यादा 80 नए संक्रमित मिले। इसमें 39 जयपुर से हैं जबकि नौ जैसलमेर (4 ईरान से आए), पांच जोधपुर में (2 ईरान से आए) से हैं। वहीं, झालावाड़, झुंझुन और टोंक में सात-सात पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा कोटा, बांसवाड़ा में दो-दो और भीलवाड़ा और बाड़मेर में एक-एक केस मिला है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 463 पहुंच गई है। वहीं जोधपुर में 77 साल के एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई। बुजुर्ग की बुधवार देर रात मौत हुई थी। इसके साथ ही रामगंज में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत गुरुवार शाम हो गई। महिला की उम्र 65 साल बताई जा रही है। उसे कल एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुवार सुबह संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण से अब तक प्रदेश में सात लोगों की जा चुकी है।
उदयपुर: कर्फ्यू के बावजूद लाउडस्पीकर पर शब-ए-बारात के लिए एकत्र होने की अपील
उदयपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके बावजूद लाउड स्पीकर पर ऐलान कर शब-ए-बारात के लिए लोगों से इकट्ठा होने की अपील करने पर पुलिस ने छीपा कॉलोनी स्थित मस्जिद में जुटे मौलाना समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जयपुर: संक्रमितों की संख्या 170 पहुंची
शिक्षा मंत्री ने बताया- बोर्ड को छोड़ अन्य परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं
सवाई माधोपुर: पुलिस ने चेक पोस्ट पर रोका तो दो युवकों ने थूका
सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ कस्बे के पास कंवरपुरा चेकपोस्ट पर पुलिस ने बुधवार को माेटरसाइकिल सवार दाे युवकाें काे राेका ताे पहले ताे वे विवाद करने लगे, फिर पुलिसकर्मी पर थूककर भाग गए। इसके बाद पास ही स्थित हसनपुरा ढाणी के तीस-चालीस लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
झुंझुनू: शहर की सीमा सील, जांच के बाद ही अंदर दी जा रही एंट्री
झुंझुनू में 31 केस सामने आ चुके हैं। पूरे प्रदेश में झूंझुनूं ऐसा जिला है, जहां कोरोना सबसे ज्यादा 9 कस्बों तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है। वहीं कर्फ्यू का दायरा 5 कस्बे और एक गांव तक पहुंच गया है।
टोंक: पॉजिटिव का आंकड़ा 27 पर पहुंचा
यहां संक्रमित लोगों की संख्या 27 पर पहुंच गई है। शहर में क्वारैंटाइन सेंटर में 223 मरीजों को रखा गया है। यहां देश, विदेश सहित दूसरे राज्यों या दूसरे शहरों से आए लोगों का पता लगाकर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि जिले में मेडिकल टीम ने अब तक 4 लाख 03 हजार 488 घरों का सर्वे करके 20 लाख 21 हजार 608 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है।
बांसवाड़ा: 12 पॉजिटिव एक मुहल्ले के
गुरुवार सुबह बांसवाड़ा में दो पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 12 पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि सभी संक्रमित एक ही मुहल्ले के हैं और आपस में एक दूसरे के परिचित हैं। स्वास्थ्य विभाग अब यह पता कर रहा है कि यहां संक्रमण का सोर्स क्या है। इलाके को सील कर दिया गया है। लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.