• Hindi News
  • National
  • Retired Soldier Wrote A Letter To Maharashtra CM, Said The Road Is Bad, Will Cross It By Flying

हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए सरकार से मांगे पैसे:महाराष्ट्र CM को रिटायर्ड फौजी ने लेटर लिखा, कहा- सड़क खराब है, उड़कर पार कर लेंगे

मुंबई3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र में गांव तक सड़क न बनने से परेशान एक रिटायर्ड फौजी ने सरकार से हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए पैसे मांगे हैं। आर्मी के रिटायर्ड मेजर ने CM एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर कहा है- हमारी बस्ती तक जाने के लिए सड़क नहीं है, इसलिए हमें हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए सरकारी अनुदान दिया जाए। यहां गढ्ढों और कीचड़ की वजह से चलना मुश्किल होता है। अगर हेलिकॉप्टर दे दिया जाएगा, तो हम उड़ते हुए गढ्ढों को पार कर सकेंगे।

रिटायर्ड आर्मी मेजर ने बताया कि बारिश में तो सड़क इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि यहां से निकलना और ज्यादा मुश्किल होता है।
रिटायर्ड आर्मी मेजर ने बताया कि बारिश में तो सड़क इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि यहां से निकलना और ज्यादा मुश्किल होता है।

परेशान होकर सीधे CM को लिखा लेटर
रिटायर्ड आर्मी मेजर दत्तू भापकर शेवगांव तहसील के सालवडगांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यहां कि सड़क इतनी ज्यादा खराब है कि चल पाना भी मुश्किल है। रोड बनवाने के लिए पहले कई बार प्रशासन से निवेदन कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए परेशान होकर उन्होंने सीधे CM को लेटर लिखकर हेलिकॉप्टर की मांग की।

उन्होंने बताया कि CM के अलावा लेटर की कॉपी शेवगांव के तहसीलदार, अहमदनगर के जिला अधिकारी, अहमदनगर दक्षिण के सांसद सुजय विखे और शेवगांव- पाथर्डी की विधायक मोनिका राजले को भी भेजी है।

लोगों ने बताया कि सड़क को लेकर कई बार प्रशासन से निवेदन किया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।
लोगों ने बताया कि सड़क को लेकर कई बार प्रशासन से निवेदन किया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

दहेज में बेटी को दिया बुलडोजर VIDEO, पिता बोला- कार देते तो खड़ी रहती, लेकिन इससे कमाई होगी

बेटी को दहेज में मोटरसाइकिल और कार देने वाले बहुत से किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन यूपी के हमीरपुर में पूर्व सैन्यकर्मी ने बेटी को दहेज में बुलडोजर दिया है। उनका कहना है, ‘कार देते तो खड़ी ही रहती, लेकिन बुलडोजर से कमाई होगी। बेटी को भी दामाद से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे। दो-तीन लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।’ बुलडोजर की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। पढ़ें पूरी खबर...

स्विफ्ट को लेम्बॉर्गिनी बनाकर असम CM को तोहफे में दी, कछार में हिमंत ने इसी कार को देखकर कहा था- सफर रोमांचक रहा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक मोडिफाइड लेम्बोर्गिनी तोहफे में मिली थी। यह गाड़ी मारुति स्विफ‌्ट को मॉडिफाइ करके बनाई गई है। CM सरमा को यह गाड़ी कार इनोवेटर नुरुल हक ने गिफ्ट की थी। हिमंत ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लेम्बोर्गिनी रेप्लिका डिजाइन करने वाले नुरुल को शुक्रिया कहा था।

ट्वीट में सरमा ने लिखा था- "अनीपुर, करीमगंज के इनोवेटर नुरुल हक से एक मॉडिफाइड लेम्बोर्गिनी जैसी दिखने वाली कार पाकर खुशी हुई। उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।" पढ़ें पूरी खबर...