• Hindi News
  • National
  • Return Fare From 12 Countries: A Ticket From Dhaka To Delhi Will Be Worth 12 Thousand Rupees, If Returning From America, One Lakh Will Have To Be Paid.

भारतीयों की वतन वापसी:12 देशों से लौटने का किराया: ढाका से दिल्ली का टिकट 12 हजार रुपए का होगा, अमेरिका से लौट रहे हैं तो एक लाख देने होंगे

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों की है। तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं और एक महीने से भारत वापस लाए जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। - Dainik Bhaskar
यह तस्वीर फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों की है। तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं और एक महीने से भारत वापस लाए जाने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
  • 7 मई से शुरू होने वाले पहले फेज में 64 विमान के जरिए छात्रों समेत 14 हजार 800 लोग वतन वापसी करेंगे
  • वतन वापसी करने वालों में सबसे ज्यादा 3150 भारतीय केरल के रहने वाले, उत्तर प्रदेश के सबसे कम 200

भारत खाड़ी देशों समेत दुनिया के 12 देशों में फंसे भारतीयों को वतन वापस लाएगा। 7 मई से शुरू होने वाले पहले फेज में 64 विमान के जरिए छात्रों समेत 14 हजार 800 लोग वतन वापसी करेंगे। हर दिन करीब दो हजार लोगों को लाने की योजना है। गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत आने के बाद इन लोगों की जरूरी जांच होगी और उन्हें 14 दिन तक क्वारैंटाइन किया जाएगा।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा किराया अमेरिका से आने वाले भारतीयोें को देना होगा। वहां के किसी भी शहर से भारत तक आने के लिए उन्हें एक लाख रुपए देने होंगे। सबसे कम किराया बांग्लादेश से आने वाले नागरिकों को देना होगा। वे भारत आने के लिए 12 हजार रुपए खर्च करेंगे। इस अभियान को भारत का 30 साल का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट ऑपरेशन कहा जा रहा है।

देश लौटने के लिए भारतीयों को 12 हजार से 1 लाख रुपए तक किराया देना होगा

कहां से कहांप्रति व्यक्ति कितना किराया
ढाका से दिल्ली12 हजार रुपए
दुबई से अमृतसर 13 हजार रुपए
दुबई से कोच्चि13 हजार रुपए
दुबई से दिल्ली13 हजार रुपए
कुवैत से अहमदाबाद14 हजार रुपए
अबु धाबी से हैदराबाद15 हजार रुपए
ढाका से श्रीनगर15 हजार रुपए
सिंगापुर से बेंगलुरु18 हजार रुपए
कुवैत से हैदराबाद20 हजार रुपए
सिंगापुर से दिल्ली20 हजार रुपए
सिंगापुर से अहमदाबाद20 हजार रुपए
जेद्दा से दिल्ली25 हजार रुपए
मनीला से दिल्ली30 हजार रुपए
लंदन से मुंबई50 हजार रुपए
लंदन से अहमदाबाद50 हजार रुपए
लंदन से दिल्ली50 हजार रुपए
लंदन से बेंगलुरु50 हजार रुपए
शिकागो से दिल्ली और हैदराबाद1 लाख रुपए
सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली1 लाख रुपए
नेवार्क से मुंबई और अहमदाबाद1 लाख रुपए
वॉशिंगटन से दिल्ली और हैदराबाद1 लाख रुपए

- आंकड़े इकोनॉमी क्लास के

- लंदन और ढाका से किराए के आंकड़े नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक - बाकी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

10 राज्यों के रहने वाले लोग विदेशों से लौटेंगे, सबसे ज्यादा केरल के

कहां के लोगकितने लोगकितनी उड़ानों से आएंगेकितने देशों से आएंगे
केरल3150157
तमिलनाडु2150119
महाराष्ट्र190076
दिल्ली3100119
तेलंगाना175076
गुजरात110055
पंजाब20011
जम्मू-कश्मीर 60031

कर्नाटक

65033
उत्तर प्रदेश20011
कुल14,80064

सबसे ज्यादा अमेरिका से 2100 भारतीयों की वापसी होगी

देशकितने भारतीय एयरलिफ्ट होंगे
यूएई2000
सऊदी अरब    1000
कतर400
बहरीन400
कुवैत1000
ओमान450
बांग्लादेश1400
फिलिपीन्स1250
सिंगापुर1250
मलेशिया1750
यूके1750
अमेरिका2100