जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। कथित सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अब तक कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा- इस अभियान में धर्म देखकर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से 90-95% लोग मुस्लिम हैं।
सज्जाद ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुझे गलतफहमी थी कि आप सबके प्रधानमंत्री हैं। कृपया मुझे बताएं कि मेरा प्रधानमंत्री कौन है? गरीबों लोगों का प्रधानमंत्री कौन है?
अतिक्रमण विरोधी अभियान साजिश है
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि एक साजिश के तहत मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि यह साबित किया जा सके कि मुस्लिम प्रशासन के खिलाफ काम करते हैं। बीते सप्ताह प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पथराव हुआ था, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार लोग हिरासत में लिए गए हैं।
महबूबी मुफ्ती ने कहा- यह कश्मीर को फिलिस्तीन बनाने का अभियान
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह विध्वंस अभियान कश्मीर को फिलिस्तीन से भी बदतर स्थिति में बदल रहा है। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहती है।
वहीं, पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार फिर लोगों को भूमिहीन कर रही है। यह शेख अब्दुल्ला के उस प्रयास को विफल करने की कोशिश है, जिसके चलते उन्होंने 1950 में कश्मीर में भूमिहीन किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिलाया था।
इस अभियान में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। अगर किसी ने जमीन पर अवैध कब्जा किया है तो पहले उसे नोटिस दो। लोगों को नोटिस का जवाब देने का समय मिलना चाहिए। इसके बाद एक्शन लिया जा सकता है, लेकिन सरकार बिना कोई नोटिस दिए बुलडोजर लेकर पहुंच जाती है।
जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान से जड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें...
जम्मू-कश्मीर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध निर्माण ढहाने पर आतंकी धमकियां मिल रहीं
जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने के अभियान का विरोध बढ़ा है। हाल ही में जम्मू के मलिक बाजार में पुलिस, JCB और राजस्व अधिकारियों पर लोगों ने पथराव किया। पथराव तब हुआ, जब JCB से कश्मीरी व्यापारी के बड़े शोरूम को गिराने की कोशिश की गई। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई। पुलिस ने शोरूम के मालिक सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर...
जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेता काजी यासिर पर एक्शन, प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। 9 फरवरी को अनंतनाग जिले में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता काजी यासिर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मोहम्मद मकबूल डार की पत्नी से करीब 11000 वर्ग फुट जमीन वापस ले ली गई। प्रशासन ने दावा किया गया कि इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.