सपना चौधरी के गाने पर लेडी पुलिस ने किया जमकर डांस, डांस देख हॉल में गूंजी तालियां

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल डेस्क। शनिवार को दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में एक अलग ही नजारा देखने लायक था। ऑल वुमन संपर्क सभा के तहत आयोजित 'सुनो सहेली' कार्यक्रम में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने स्टेज पर जाकर सपना चौधरी के गाने पर खूब डांस किया। सपना के तेरी आंख्या को यो काजल सॉन्ग पर लोगों के डांस के आपने वीडियो देखे होंगे। लेकिन वीडियो की खासियत ये है कि इसमें डांस करने वाली सभी महिलाएं पुलिस कर्मी हैं।

सपना चौधरी का मशहूर सॉन्ग 'तेरी आख्या का यो काजल'
कार्यक्रम के वक्त यह गाना बजते ही वहां पर मौजूद एक-दो महिला पुलिसकर्मियों ने डांस करना शुरू किया। फिर धीरे-धीरे और भी दिल्ली महिला पुलिसकर्मी स्टेज पर पहुंच गई और जमकर नाचने लगी। तभी किसी महिला पुलिसकर्मी ने आईपीएस बेनिता मेरी जेकर का हाथ पकड़कर डांस करना शुरू कर दिया।