तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। कुमार पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट देने और जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को धमकी देने के आरोप में कुमार पर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें जेल सुपरिन्टेंडेंट पर जैन को फेवर करने का आरोप लगाया था। सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी मिलने की भी बात कही थी। इसके बाद LG ने जांच कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की सिफारिशों के बाद ही कुमार को सस्पेंड किया गया है।
एक हफ्ते पहले डीजी बदले गए थे
एक हफ्ते पहले यानी 4 नवंबर को ही तिहाड़ जेल के डीजी भी बदले गए थे। ठग सुकेश चंद्रशेखर के संरक्षण देने के आरोप के बाद तत्कालीन जेल डीजी संदीप गोयल को हटाकर संजय बेनीवाल को जेल डीजी बनाया गया था। सुकेश ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा के बदले गोयल ने 10 करोड़ रुपए लिए हैं, इसमें सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं।
6 महीने से जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार के जेल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन तब से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। पिछले दिनो मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर लिखकर जैन, जेल अधिकारियों और केजरीवाल पर कई आरोप लगाए थे।
तिहाड़ और सत्येन्द्र जैन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
तिहाड़ में ऐश की जिंदगी जी रहे सत्येंद्र जैन, ED ने कोर्ट में दायर किया हलफनामा
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में मजे की जिंदगी जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर इसकी शिकायत की है। ED ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल के CCTV फुटेज में उन्हें बैक और फुट मसाज कराते देखा गया है। पूरी खबर पढ़ें...
ठग सुकेश का दावा-AAP को 50 करोड़ दिए, मंत्री सत्येंद्र जैन ने वसूली 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिख आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा दावा किया है। सुकेश ने कहा कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी। सुकेश ने दावा किया कि उसने AAP को भी 50 करोड़ रुपए दिए थे और बदले में पार्टी ने दक्षिण भारत में जिम्मेदारी सौंपने का वादा किया था। पढ़ें पूरी खबर...
जेल से सुकेश का आरोप- केजरीवाल महाठग:कहा- राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ लिए
मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 3 पन्नों की चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है- मैं अगर ठग हूं तो केजरीवाल महाठग हैं। उन्होंने राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे, जो मैंने दिए। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली की रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर हुई थी FIR, ठग सुकेश से हर महीने 1.5 करोड़ रिश्वत लेते थे
दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते समय सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.