बैंककर्मी पति देरी से घर लौटे तो पत्नी कर सकेगी बॉस से शिकायत

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कोड को मोबाइल से स्कैन कर सीधे प्रबंधन से संपर्क कर सकेंगी गृहणियां 

ग्वालियर.  अक्सर पति के ऑफिस से देरी से घर लौटने पर पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक हो जाती है। इससे घर का माहौल बिगड़ने लगता है। पति के तनाव में रहने का प्रभाव ऑफिस के काम पर भी पड़ता है। इसलिए, देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट दे रहा है। यदि छूट मिलने के बाद भी कर्मचारी समय पर घर नहीं जाते हैं तो इसकी शिकायत कर्मचारियों की पत्नियां, बॉस से कर सकेंगी। ग्वालियर में भी इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है।