• Hindi News
  • National
  • Seeing The Stones Lying On The Road, Started Sweeping, So That No Passerby Slips

सड़क पर सफाई करते ट्रैफिक पुलिसकर्मी का VIDEO:रोड पर पड़े पत्थर देख झाडू लगाने लगा, ताकि कोई राहगीर फिसल न जाए

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

धूप हो या बारिश, हर मौसम में बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक को संभालना आसान नहीं होता। ट्रैफिक पुलिसकर्मी यह काम बखूबी करते हैं। हमें अगर सिग्नल पर जरा भी देर इंतजार करना पड़ जाए तो हम बोर होने लगते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेहरे पर मुस्कान लिए हमारे लिए रास्ता साफ करते हैं। हम आज ट्रैफिक पुलिस की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर झाडू लगाता दिख रहा है।

यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है। यहां एक सिग्नल पर तैनात पुलिसकर्मी ने देखा कि रोड पर कुछ पत्थर पड़े हैं। वो एक झाडू से उन्हें समेटकर सड़क के किनारे करने लगा। यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं चाहता था कि इन पत्थरों की वजह से कोई हादसा हो। पुलिसकर्मी को सड़क पर सफाई करते देख गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई। लोगों ने इस काम के लिए उनकी खूब तारीफ की। छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने यह वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग पुलिसकर्मी के इस जज्बे की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मानवता सबसे पहले है, यह आपने साबित कर दिया। आपके काम की प्रति ईमानदारी को मेरा सलाम।'

एक अन्य यूजर ने तारीफ तो की, लेकिन नसीहत भी दी। इन्होंने लिखा- सही काम गलत आदमी कर रहा है, उसका काम सड़कें साफ करना नहीं, बल्कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने लोगों का दिल जीता है। अप्रैल 2022 में कोलकाता से एक ऐसा ही मामला सामना आया था। यहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का सिग्नल पर रहने वाले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो को कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था।