• Hindi News
  • National
  • Shraddha Aftab; Delhi Flat | Aftab Ameen Poonawala Shraddha Walker Murder Case Updates

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का नार्को टेस्ट होगा:कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड भी दी; सीन रीक्रिएट करने हिमाचल ले जाएगी पुलिस

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिल्ली पुलिस बुधवार को आफताब को लेकर महरौली के जंगल गई थी। आफताब ने बताया है कि मर्डर के बाद उसने श्रद्धा के बॉ़डी पार्ट्स यहीं फेंके थे। - Dainik Bhaskar
दिल्ली पुलिस बुधवार को आफताब को लेकर महरौली के जंगल गई थी। आफताब ने बताया है कि मर्डर के बाद उसने श्रद्धा के बॉ़डी पार्ट्स यहीं फेंके थे।

दिल्ली में 27 साल की श्रद्धा के मर्डर के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया। कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने की बात कही थी। कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की परमिशन दी है। बताया गया है कि आफताब ने भी इस टेस्ट के लिए अपनी सहमति जताई है।

वकीलों ने प्रदर्शन किया, बोले- फांसी दो

वकीलों के प्रदर्शन के कारण ही पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आफताब की पेशी की मांग की थी।
वकीलों के प्रदर्शन के कारण ही पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आफताब की पेशी की मांग की थी।

साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों ने प्रदर्शन करके जमकर नारेबाजी की। वकीलों की मांग थी कि श्रद्धा के कातिल आफताब पूनावाला को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। वकीलों के प्रदर्शन के कारण कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस को इस प्रदर्शन का इनपुट पहले से ही था, इसलिए उसने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग की थी।

आज का सबसे बड़ा खुलासा: आफताब ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था।

श्रद्धा मर्डर केस के बड़े अपडेट्स...

  • दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है।
  • आफताब के फ्लैट से मिले ब्लड के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। अगर यह खून इंसान का होता है, तो पुलिस DNA मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुला सकती है।
  • क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पुलिस सोमवार रात आफताब को उसके फ्लैट पर ले गई थी। इसी दौरान उसके किचन में खून के ये निशान मिले।
  • श्रद्धा की बॉडी के मिले 13 टुकड़ों की DNA जांच होगी।

पड़ोसियों का पानी का बिल जीरो, आफताब का 300 रुपए
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस नए सुराग वाटर बिल पर आफताब से पूछताछ करना चाहती है। आफताब के महरौली फ्लैट का 300 रुपए का वाटर बिल आया है, जबकि पड़ोसियों का बिल जीरो है। वजह यह कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर आफताब ने इतना पानी कहां खर्च कर डाला।

उधर, श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स, मर्डर वेपन और मोबाइल की तलाश में लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगलों में छानबीन की जाएगी। अब तक यहां से 13 बॉडी पार्ट्स मिले हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच और DNA जांच के लिए भेजा गया है। 28 साल के आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंके थे।

मुंबई में गुरुकल के स्टूडेंट्स ने जमीन पर श्रद्धा की तस्वीर उकेरी। छात्रों ने आफताब को कड़ी सजा देने की भी मांग की।
मुंबई में गुरुकल के स्टूडेंट्स ने जमीन पर श्रद्धा की तस्वीर उकेरी। छात्रों ने आफताब को कड़ी सजा देने की भी मांग की।

पैसों के लिए परेशान करता था आफताब
महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति और उद्धव गुट की नेता नीलम गोरहे ने श्रद्धा के पिता से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नीलम ने कहा कि आफताब पैसों के लिए श्रद्धा को परेशान करता था। वह श्रद्धा से पैसे ऐंठता था। यह भी हत्या का कारण हो सकता है। श्रद्धा अपनी मां को झगड़ों के बारे में बताती थीं। इसी गम में मां की मौत हो गई। श्रद्धा की कोई मजबूरी थी, जिस वजह से वह आफताब को छोड़कर वापस नहीं आ पा रही थी।

आफताब ने कुबूल किया- घर खर्च को लेकर विवाद हुआ तो कत्ल कर डाला
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि 18 मई यानी मर्डर वाले दिन श्रद्धा और उसके बीच घरेलू खर्च को लेकर झगड़ा हुआ था। रोज-रोज के खर्च कौन देगा, इसे लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई थी, इसके बाद ही उसने श्रद्धा की हत्या की। वारदात के बाद आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से 55 हजार रुपए निकाले थे। ये खर्च उसने फ्रिज खरीदने से लेकर धारदार चाकू और कूड़ा फेंकने वाला बैग खरीदने में किए थे।

आफताब का कटे हाथ का इलाज करने वाला डॉक्टर मुख्य गवाह
जिस डॉक्टर ने मई में आफताब के कटे हुए हाथ का इलाज किया था, उसे पुलिस ने मुख्य गवाह बनाया है। बता दें कि पुलिस ने जब आफताब के फ्लैट की तलाशी ली थी तब एक डॉक्टर का पर्चा उन्हें हाथ लगा था। इसके बाद पुलिस आफताब को लेकर महरौली में डॉक्टर के क्लिनिक पहुंची थी। डॉक्टर ने बताया कि 'जब मैंने चोट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि फल काटते समय उसका हाथ कट गया था। वह आक्रामक और बेचैन लग रहा था।

आफताब हरे रंग की इस बिल्डिंग में पहले फ्लोर पर रहता था। वह किसी से नहीं मिलता था। बिल्डिंग में रहने वाले लोग इस केस से पहले उसका नाम तक नहीं जानते थे।
आफताब हरे रंग की इस बिल्डिंग में पहले फ्लोर पर रहता था। वह किसी से नहीं मिलता था। बिल्डिंग में रहने वाले लोग इस केस से पहले उसका नाम तक नहीं जानते थे।

बाथरूम में लाश के 35 टुकड़े किए, खून सीवेज में बहाया
न्यूज एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर भी दी है कि आफताब ने 18 मई को फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इस दौरान वह शॉवर चालू रखता था, ताकि बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। दोनों लिव-इन में रहते थे। श्रद्धा के शरीर के टुकड़े रखने के लिए आफताब ने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।

फोटो आफताब के इंस्टाग्राम से ली गई है। वह एक फूड ब्लॉगर है। 3 मार्च के बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है।
फोटो आफताब के इंस्टाग्राम से ली गई है। वह एक फूड ब्लॉगर है। 3 मार्च के बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है।

श्रद्धा मर्डर केस की जांच में सामने आईं प्रमुख बातें...

  • मकान मालिक ने आफताब का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया
  • शक न हो इसलिए नौकरी पर जाता रहा, श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव रखा
  • 10 दिन पहले मार देता, लेकिन श्रद्धा इमोशनल हो गई थी
  • फ्रिज में श्रद्धा का कटा हुआ सिर देखता था आफताब
आफताब के फ्लैट में गेट के पास ये बाउल दिखा, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां भरी हैं। इसी कमरे में आगे कपड़े सुखाने का स्टैंड भी रखा है।
आफताब के फ्लैट में गेट के पास ये बाउल दिखा, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां भरी हैं। इसी कमरे में आगे कपड़े सुखाने का स्टैंड भी रखा है।

श्रद्धा मर्डर से जुड़ी हर एक खबरें नीचे पढ़ें...

1. जिस रूम में लाश के टुकड़े रखे, वहीं सोता था; आरी से उसका भी हाथ कटा था

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही हत्या के आरोपी आफताब की दरिंदगी और डरावने चेहरे की कहानी भी छनकर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा की डेड बॉडी के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, वह उसी कमरे में लगातार 18 दिन सोता रहा। पूरी खबर पढ़ें...

2. श्रद्धा वैसी लड़की नहीं थी कि शादी का दबाव बनाती:दोस्त बोला- आफताब रिजर्व रहता था

मुंबई की रहने वाली श्रद्धा ने मास मीडिया की पढ़ाई की थी। कॉलेज में दोस्त उसे 4जी गर्ल कहकर बुलाते थे। वह हमेशा हंसती रहती थी। पिक्सी कट बाल होने की वजह से उसकी अलग पहचान भी थी। उसने अपने दोस्तों को आफताब के साथ रिलेशनशिप के बारे में बताया था। श्रद्धा की लाइफ को समझने के लिए हमने कॉलेज में उसके दोस्त रहे रजत से बात की। पढ़ें पूरी बातचीत...

3. 'पापा मैं 25 की हूं, फैसले खुद ले सकती हूं' जब श्रद्धा घर छोड़कर चली गई थी

श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर बताते हैं- श्रद्धा ने अपनी मां से 2019 में कहा था कि वह आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है। हमने इसका विरोध किया था। तब श्रद्धा नाराज हो गई। उसने कहा कि मैं 25 साल की हो गई हूं। मुझे अपने फैसले लेने का पूरा हक है। मैं आज से आपकी बेटी नहीं। मेरी पत्नी ने काफी मिन्नतें कीं, मगर वह आफताब के साथ चली गई। पढ़ें पूरी खबर...

4. श्रद्धा का मर्डर कब: पुलिस का दावा-18 मई को हत्या हुई, दोस्त बोला- जुलाई में बात की थी

श्रद्धा मर्डर केस में अब सवाल ये है कि आखिर उसका मर्डर कब हुआ? सवाल की वजह दो दावे हैं। पहला दावा पुलिस का है, जो कह रही है कि श्रद्धा का मर्डर मई में हुआ। दूसरा दावा दोस्त लक्ष्मण नडार का है, जो कह रहा है कि जुलाई में तो उसकी श्रद्धा से बातचीत हुई थी। लक्ष्मण बताया- जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप से कॉन्टैक्ट किया था। तब श्रद्धा काफी डरी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...

5. आफताब ने क्राइम शो से सीखा मर्डर का तरीका:आरी से श्रद्धा के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रखे

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया। 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर आफताब ने 27 साल की श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके शव को आरी से काटा। नया फ्रिज लाया ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था। पढ़ें पूरी खबर...