• Hindi News
  • National
  • Shraddha Murder Case; Aftab Poonawala Voice Sampling Test Update | Delhi Mehrauli News

आफताब का वॉयस सैंपल लिया:पुलिस के पास आफताब-श्रद्धा के झगड़े का ऑडियो, आवाज मैच हुई तो पता चल सकती है हत्या की वजह

नई दिल्ली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला का सोमवार को वॉयस सैंपल लिया गया। इसके लिए दिल्ली पुलिस आरोपी को तिहाड़ जेल से सेंट्रल फॉरेंसिक लैब लाई। दरअसल, इस केस में पुलिस को एक ऑडियो मिला है। इसमें आफताब और श्रद्धा के बीच बहस हो रही है। इसी ऑडियो से आफताब की आवाज का मिलान करने के लिए पुलिस ने आफताब का वॉयस सैंपल लिया।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि केस में यह ऑडियो अहम सबूत हो सकता है। इससे पता चल सकता है कि आखिर आफताब ने श्रद्धा की हत्या क्यों की। CBI की CFSL टीम अफताब का वॉयस सैंपल और ऑडियो सबूत सैंपल का मिलान करेगी। दिल्ली पुलिस ने आफताब का वॉयस सैंपल लेने के लिए साकेत कोर्ट से अनुमति ली थी।

वीडियो भी मिला, फेस रिकॉग्निशन टेस्ट होगा

सूत्रों ने यह भी कहा कि जांच दल को श्रद्धा-आफताब का एक कथित वीडियो भी मिला है। इसमें पूनावाला को समझाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो मुंबई में शूट किया गया था। लिहाजा जांच टीम पूनावाला का फेस रिकॉग्निशन टेस्ट कराने की तैयारी में है। इस प्रक्रिया के दौरान पूनावाला की 3डी फोटो ली जाएगी।

आफताब की कस्टडी 6 जनवरी तक बढ़ी
इस केस में अब तक आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है, जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या की बात स्वीकार की थी। FSL की टीम ने 23 दिसंबर को आफताब के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी थी। उधर, कोर्ट ने आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई थी।

फोटो आफताब के इंस्टाग्राम से ली गई है। वह एक फूड ब्लॉगर है। 3 मार्च के बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है।
फोटो आफताब के इंस्टाग्राम से ली गई है। वह एक फूड ब्लॉगर है। 3 मार्च के बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है।

18 मई को हुआ था श्रद्धा का मर्डर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।
12 नवंबर को हुई थी आफताब की गिरफ्तारी
पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इस दौरान उसने शॉवर चालू रखा, ताकि बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

आफताब ने अपनी जमानत याचिका वापस ली, वकील बोले- गलतफहमी के चलते लिया फैसला

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाल ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। आफताब और उनके वकील के बीच पैदा हुई गलतफहमी के बाद यह अर्जी वापस ली गई है। गुरुवार को वकील ने कोर्ट को बताया था कि गलत जानकारी के कारण याचिका दायर की गई थी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आफताब को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...

श्रद्धा के पिता हर सवाल पर फफक पड़े,बोले- आफताब के घरवालों ने बेटी को मरती मां से नहीं मिलने दिया

श्रद्धा का नाम लिया और विकास रुआंसे हो गए। दोहराने लगे कि ‘बेटी के साथ जो उसने किया, उसे भी वैसी ही सजा मिले। मैं नहीं चाहता था कि बेटी मुसलमान के साथ रहे।’ पर लव जिहाद की बात पर कहने लगे- ‘ये सब मैं नहीं जानता, मुझे कहां इसकी समझ।’ बस अफसोस से कहने लगते हैं- ‘अगर एक बार श्रद्धा से बात कर लेता तो शायद बच जाती।’ पढ़ें पूरी खबर...

पीटने के 5 दिन बाद श्रद्धा को अस्पताल लाया आफताब, डॉक्टर बोले- चल भी नहीं पा रही थी

मुंबई के ओजोन अस्पताल के डॉ. शिवप्रसाद शिंदे ने मीडिया को बताया है कि 3 दिसंबर 2020 को श्रद्धा उनके पास इलाज कराने आई थी। उसके शरीर पर जो चोटें थीं, वो फिजिकल वॉयलेंस के चलते ही आती हैं, लेकिन उसने कुछ भी खुलकर नहीं बताया। पूरी खबर पढ़ें ...