आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बंद कमरे में रखे ड्रम से महिला के शरीर के कटे हुए अंग मिले हैं। घटना मदुरवाड़ा की है। पुलिस को शक है कि महिला का शव एक साल से ज्यादा वक्त से वहां पड़ा हुआ है। मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा तब पता चला
मदुरवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपना घर किराए पर दिया था। जून 2021 में किराएदार ने पत्नी के गर्भवती होने का हवाला दिया। वह बिना बकाया चुकाए मकान खाली कर गया। तकरीबन डेढ़ साल तक मकान मालिक किराएदार के लौटने का इंतजार करता रहा। एक दिन उसने ताला तोड़ दिया।
मकान मालिक जब घर का सामान हटा रहा था, तभी उसे प्लास्टिक के ड्रम में महिला के शरीर के सड़े हुए टुकड़े मिले। इस ड्रम को सील पैक किया गया था।
चोरी से घर में घुसा था किराएदार, टुकड़े पत्नी के हो सकते हैं
शिकायत करने वाले मकान मालिक ने बताया कि किराएदार एक बार पिछले दरवाजे से घर में घुसा था। पुलिस कमिश्नर श्रीकांत का कहना है कि उन्हें शक है कि ये टुकड़े किराएदार की पत्नी के हो सकते हैं। शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि शव करीब 3 महीने पहले टुकड़ों में काट दिया गया था, जिसका पता अब चला है।
टुकड़ों में काटकर हत्या करने वाले ऐसे ही मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
दिल्ली में बेटे के साथ मिल पति के 10 टुकड़े किए
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में हुए हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। श्रद्धा मर्डर केस जैसी इस वारदात में महिला ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। उसके 10 टुकड़े किए, उन्हें फ्रिज में रखा और कई दिन तक आसपास के इलाकों में उन्हें फेंकती रही। पढ़ें पूरी खबर...
कोलकाता में पत्नी ने बेटे संग की पति की हत्या
पश्चिम बंगाल में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके शव के 6 टुकड़े करके अलग-अलग जगह पर फेंक दिए। मामला 12 नवंबर का है। इसका खुलासा 15 नवंबर को तब हुआ, जब पत्नी और बेटा बरुईपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने गए। पढ़ें पूरी खबर...
आजमगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका के किए 5 टुकड़े
आजमगढ़ में श्रद्धा जैसा हत्याकांड हुआ है। यहां शारजाह से आकर प्रेमी ने प्रेमिका को 5 टुकड़ों में काटा था। फिर शव को कुएं में फेंक दिया था। सिर को 6 किमी दूर फेंका। पुलिस ने आरोपी को घटना के 6 दिन बाद एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। घटना अहिरौला थाने के पट्टी गांव की है। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.