• Hindi News
  • National
  • Shraddha Walker Murder; Aftab Poonawalla Withdraws His Bail Plea | Delhi News

श्रद्धा हत्याकांड... आफताब ने अपनी जमानत याचिका वापस ली:वकील बोले- गलतफहमी के चलते लिया फैसला

नई दिल्ली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाल ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। आफताब और उनके वकील के बीच पैदा हुई गलतफहमी के बाद यह अर्जी वापस ली गई है। गुरुवार को वकील ने कोर्ट को बताया कि गलत जानकारी के कारण याचिका दायर की गई थी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आफताब को जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

पढ़िए क्या है पूरा मामला
आफताब के वकील की तरफ से दिल्ली के साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद जस्टिस वृंदा कुमारी ने कहा कि जब तक इस पर आफताब की सहमति नहीं होगी, तब तक यह अर्जी पेंडिंग रहेगी। यानी जमानत के लिए पहले आफताब की सहमति जरूरी है।

कोर्ट ने उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के आदेश दिए। आरोपी को 17 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया। जस्टिस वृंदा कुमारी ने आफताब से याचिका के बारे में बात की, जिसमें आफताब ने बताया कि उसने वकालतनामे पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी तरफ से जमानत याचिका दायर की गई है।

आफताब ने कोर्ट से कहा कि वह अपने वकील से मुलाकात करने के बाद तय करेगा कि उसे जमानत चाहिए या नहीं। गुरुवार को वकील ने आरोपी से करीब 1 घंटे की मुलाकात की। इसके बाद उसने याचिका वापस लेने का फैसला लिया।

श्रद्धा अपने माता-पिता से नाराज थी। वह आफताब के साथ रहना चाहती थी और इसीलिए दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए।
श्रद्धा अपने माता-पिता से नाराज थी। वह आफताब के साथ रहना चाहती थी और इसीलिए दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए।

श्रद्धा के पिता बोले- आरोपी के परिवार की भी जांच हो
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि आफताब ने ही मेरी बेटी की नृशंस हत्या की है। आफताब को कड़ी से कड़ी सजा हो और उसके घरवालों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। जैसा मेरी बेटी के साथ किया उसको भी सजा मिलनी चाहिए। मैं चाहता हूं, उसे फांसी की सजा हो। जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो।

उधर, श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं हुई है, लेकिन आफताब की जमानत अर्जी दाखिल हो गई। अर्जी आफताब की सहमति के बगैर दायर की गई थी। वकील को इस मामले में संवेदनशील होना चाहिए। उनके वकील को पहले मानवता के लिए खड़ा होना चाहिए था, फिर एक अपराधी के लिए। उन्होंने कहा कि 90 दिन के अंदर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। मुझे उम्मीद है कि जांच जल्द ही पूरी होगी।

पिछले महीने श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।
पिछले महीने श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।

8 मई को हुआ था श्रद्धा का मर्डर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।

12 नवंबर को हुई थी आफताब की गिरफ्तारी

फोटो आफताब के इंस्टाग्राम से ली गई है। वह एक फूड ब्लॉगर है। 3 मार्च के बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है।
फोटो आफताब के इंस्टाग्राम से ली गई है। वह एक फूड ब्लॉगर है। 3 मार्च के बाद से वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं है।

पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इस दौरान उसने शॉवर चालू रखा, ताकि बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

श्रद्धा के पिता हर सवाल पर फफक पड़े,बोले- आफताब के घरवालों ने बेटी को मरती मां से नहीं मिलने दिया

श्रद्धा का नाम लिया और विकास रुआंसे हो गए। दोहराने लगे कि ‘बेटी के साथ जो उसने किया, उसे भी वैसी ही सजा मिले। मैं नहीं चाहता था कि बेटी मुसलमान के साथ रहे।’ पर लव जिहाद की बात पर कहने लगे- ‘ये सब मैं नहीं जानता, मुझे कहां इसकी समझ।’ बस अफसोस से कहने लगते हैं- ‘अगर एक बार श्रद्धा से बात कर लेता तो शायद बच जाती।’ पढ़ें पूरी खबर...

पीटने के 5 दिन बाद श्रद्धा को अस्पताल लाया आफताब, डॉक्टर बोले- चल भी नहीं पा रही थी

मुंबई के ओजोन अस्पताल के डॉ. शिवप्रसाद शिंदे ने मीडिया को बताया है कि 3 दिसंबर 2020 को श्रद्धा उनके पास इलाज कराने आई थी। उसके शरीर पर जो चोटें थीं, वो फिजिकल वॉयलेंस के चलते ही आती हैं, लेकिन उसने कुछ भी खुलकर नहीं बताया। पूरी खबर पढ़ें ...